2017 की बहुप्रतीक्षित फिल्म बाहुबली-2 की रिलीज में बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है। टीजर, ट्रेलर और कई सारे पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं और फिल्म अपनी फाइनल एडिटिंग के चरण में है। लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म बाहुबली की एडिटिंग बेहिसाब लगे सीसीटीवी कैमरा और तगड़ी सिक्योरिटी के बीच हो रही है। असल में मेकर्स नहीं चाहते हैं कि फिल्म के पहले पार्ट से सबसे बड़े सवाल- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, का जवाब किसी भी हाल में लीक हो। इसके अलावा प्रोड्यूसर्स को फिल्म के सीन लीक हो जाने की भी फिक्र है। दफ्तर छोड़ते वक्त भी एडिट टीम की अच्छी तरह जांच की जा रही है ताकि इस बात की तसल्ली की जा सके कि एडिटर्स किसी भी तरह की पेन ड्राइव या अन्य डिवाइस में फिल्म से जुड़ी कोई सामग्री तो बाहर नहीं ले जा रहे हैं।

बाहुबली-2 के अब तक के सस्पेंस की बात करें तो ट्रेलर के रिलीज के बाद इसे 24 घंटे के अंदर 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर भी सिर्फ हिंदी भाषा में ही 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। क्योंकि ट्रेलर को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है तो कुल मिलाकर यह आंकड़ा काफी ऊपर चला जाता है। फिल्म को लार्जर देन लाइफ फील देने की पूरी कोशिश की गई है। ट्रेलर एक्शन और थ्रिलर सीन्स से लबरेज है, कुछ जगहों पर आपको पिछली फिल्म के कई सीन देखने को मिलेंगे। क्योंकि फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा थी तो इसी हिसाब से फिल्म पर इनवेस्टमेंट भी काफी ज्यादा किया गया है।

एसएस राजमौली की बाहुबली-2 6500 स्क्रिन्स पर रिलीज होगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। फिल्म में राणा दग्गुबाती और प्रभाष मुख्य भूमिका में हैं। यह साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। जिस तरह से बाहुबली को लेकर चर्चा हैं उससे यह साफ है कि फिल्म पहले पार्ट की तरह ही बेहद दिलचस्प होगी। वैसे आपको बता दें कि कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने और दुनियाभर से 600 करोड़ रुपए कमाने के बावजूद भी पहली बाहुबली ने कोई मुनाफा नहीं कमाया है। फिल्म के एक्जिबिटर अक्षय राठी ने बताया कि किस तरह से प्रोड्यूसर्स ने बाहुबली द बिगिनिंग से कोई मुनाफा नहीं कमाया है।