एस.एस. राजमौली निर्देशित फिल्म ‘बाहुबली’ के सीक्वल ‘बाहुबली-2’ के निर्देशकों का डर हकीकत हो गया है; फिल्म के वॉर सीन में से किसी ने 9 मिनट का वीडियो लीक कर दिया है। इस मामले में एक ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार किया गया है। 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली एक बड़ी हिट साबित हुई, दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया और एक आंकड़े के मुताबिक फिल्म ने कुल 600 करोड़ का बिजनेस किया। तकनीक और क्रिएटिविटी के जबरदस्त संयोग से बनी इस फिल्म का क्लाइमेक्स आपको एक सवाल के साथ छोड़ गया। “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?” इस फिल्म के सीक्वल का फैन्स काफी वक्त से इंतिजार कर रहे थे। अब जल्द ही उनका इंतिजार खत्म भी होने वाला है। फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग तकरीबन खत्म होने को है, और इसी बीच किसी ने फिल्म का तकरीबन 9 मिनट लंबा सीन लीक कर दिया है।
इस सीन को फिल्म के क्लाइमैक्स का सीन बताया जा रहा है। आरोप लगा है हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो के एक कर्मचारी पर, हैदराबाद पुलिस ने इस ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार भी कर लिया है। फिल्म की बजटिंग कर रहे आर्का मीडियावर्क्स के शोभू यारालागड्डा ने ट्वीट कर कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी जबकि फिल्म पूरी भी नहीं हुई है, फिल्म का एक वीडियो ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। जिम्मेदार शख्स की सिक्यॉरिटी फीचर्स के चलते पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करके पुलिस ने साइबर क्राइम टीम के हवाले कर दिया है।
जहां तक वीडियो का सवाल है तो उसे बाहुबली की टीम ने बिना देर किए इंटरनेट से हटा दिया है। हालांकि फिल्म को इसका नुकसान तो होगा ही, लेकिन इस लॉस को कम करने की भरसक कोशिश जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीन्स में फिल्म के लीड कैरेक्टर प्रभास और अनुष्का शेट्टी नजर आ रहे थे। कहा जा रहा है कि कार्यवाई किए जाने तक इस वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। मेकर्स ने फैन्स ने रिक्वेस्ट की है कि वह फिल्म की क्लिप्स को शेयर न करें क्योंकि इसकी शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है।
was identified with the help of security features in place and was arrested late last night by Police and handed over to cyber crime /2
— Shobu Yarlagadda (@Shobu_) November 22, 2016




