‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में अपनी शानदार एंट्री करने वाली अभिनेता टाइगर श्रॉफ जल्द नज़र आने वाले है ‘विलेन गर्ल’ श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म ‘बागी’ में। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है।
सब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बागी: रिबेल्स इन लव’ अगले साल 9 सितंबर को रिलीज़ होगी।
Time to be rebels in love 😉 #BAAGHI @sabbir24x7 @iTIGERSHROFF #29thApril2016 pic.twitter.com/UOUE0Ut0vi
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) September 5, 2015
इन दिनों टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ज़ोरों से अपनी अगली फिल्म ‘बागी’ के लिए कड़ी मेहनत करतो नज़र आ रहे हैं।
HATS OFF to the incredible @ShraddhaKapoor @iTIGERSHROFF and my entire team for the crazy 18 hour shoot yesterday ❤️ pic.twitter.com/yHwMDPEruC
— Sabbir Khan (@sabbir24x7) August 8, 2015
ख़बर है कि टाइगर-श्रद्धा ने फिल्म का दूसरा शेड्यूल खत्म करने के लिए लगातार 18 घंटों तक शूटिंग की।