टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी-2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। यह पहली बार होगा जब किसी फिल्म में कथित लवर्स एक-दूसरो के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। दोनों इससे पहले बेफिक्रे वीडियो सॉन्ग में नजर आए थे। जिसमें उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। आज बागी 2 से टाइगर का लुक सामने आया है। जिसे एक्टर के फैन पेज ने शेयर किया है।

इस तस्वीर में पहली नजर में आप टाइगर श्रॉफ को पहचान नहीं पाएंगे। टाइगर काफी हैंडसम लगने के साथ ही मिलिट्री कट हेयरस्टाइल में काफी जंच रहे हैं। उनकी बाइसेप्स और टी-शर्ट पर लगे हुए खून के धब्बों ने सभी को कहानी के बारे में जानने के लिए उत्सुक बना दिया है। अब हर कोई फिल्म देखने के लिए बेसब्र हो रहा है। इससे पहले भी टाइगर कई एक्शन फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि उन सभी फिल्मों में उनका लुक एक चॉकलेटी ब्वॉय वाला था।

https://www.instagram.com/p/BbBRtIxD4Kt/

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया के एक्शन कोरियोग्राफर्स को बागी 2 के एक्शन सींस के लिए हायर किया गया है। इससे एक्टर जहां भी जाते थे वहां उन्हें सिर पर टोपी पहने हुए देखा जाता था। वो ऐसा इसलिए करते थे ताकि अपने लुक को सभी से छुपाकर रख सकें।

अहमद खान बागी 2 का निर्देशन करेंगे। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म का टीजर पोस्टर कुछ दिनों पहले जारी किया गया था। जिसमें वो काफी मस्कुलर लुक और लार्ज साइज में दिख रहे थे। वह एक हैलिकॉप्टर के पंखे के नजदीक खड़े नजर आ रहे थे और उनके हाथ में एक गन भी थी।

https://www.jansatta.com/entertainment/