टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ जल्द ही रिलीज होगी। फिलहाल, फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले दिशा और टाइगर की फिल्म ‘बागी 2’ का पैपी डांस नंबर ‘मुंडेयां तों बचके रहीं’ रिलीज किया गया था। अब इस फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग ‘ओ साथी’ रिलीज हुआ है। गाने में टाइगर और दिशा के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। गाने में हंसी-मजाक और पहले प्यार की दीवानगी साफ झलक रही है। गाने में टाइगर श्रॉफ काफी स्मार्ट लग रहे हैं। वहीं, दिशा भी बहुत क्यूट लग रही हैं।

‘ओ साथी’ सॉन्ग में टाइगर और दिशा कॉलेज के स्टूडेंट बने हैं। इस दौरान दिशा कॉलेज में एक्स्ट्रा क्यूरिकूलर एक्टिविटीज करती दिख रही हैं। वहीं, टाइगर भी गाने में शर्मीले आशिक की तरह दिशा को छिप-छिप कर निहारते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी दिशा और टाइगर का एक सॉन्ग दर्शकों को अपना दीवाना बना चुका है। सॉन्ग ‘बेफिकरे’ में दिशा और टाइगर ने कमाल का डांस किया था। वहीं, ‘बागी 2’ फिल्म का गाना ‘मुंडेया तों बचके रहीं’ में भी दिशा और टाइगर मस्त होकर डांस करते दिख रहे हैं।

बागी-2: दिशा पाटनी के साथ हेलिकॉप्टर से उतरे टाइगर ने दिखाए ऐसे स्टंट कि सब हुए हैरान।

यू-ट्यूब पर इस गाने को अब तक 1,192,790 लोग देख चुके हैं। बता दें, अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बागी 2’ 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में टाइगर ‘रॉनी’ और दिशा ‘नेहा’ का किरदार निभा रही हैं। फिल्म एक्शन और रोमांस से भरपूर है। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिशा और टाइगर ने लोगों को काफी रोमांचित कर दिया था। इस इवेंट में दिशा और टाइगर की एंट्री बड़े जबरदस्त तरीके से हुई थी। दोनों स्टार्स को हेलिकॉप्टर से दर्शकों के सामने पेश किया गया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/