टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बाघी 2’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म का जोरदार प्रमोशन चल रहा है। इस फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। वहीं दर्शकों को रिझाने के लिए एक बार फिर से ‘मोहिनी’ आ रही है। जी हां, दरअसल टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बाघी 2’ में माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘तेजाब’ का गाना ‘एक दो तीन’ इस्तेमाल किया गया है। इस बार इस गाने में गिनती करती हुईं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस नजर आ रही हैं। गाने में जैकलीन को माधुरी जैसा ही लुक दिया गया है।
वहीं इस गाने का सबसे ज्यादा पॉपुलर सिग्नेचर मूवमेंट भी इस्तेमाल किया गया है। गाने में जैकलीन का ये अवतार देख यकीनन आपको तेजाब की माधुरी दीक्षित याद आ जाएंगी। माधुरी दीक्षित के इस गाने को सिंगर अलका याज्ञिक ने गाया था। वहीं अब नए गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। इस म्यूजिक को संदीप शिरोड़कर ने रीक्रिएट किया है। वहीं इस गाने का ओरिजनल म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का है। ओरिजनल लिरिक्स जावेद अख्तर के हैं। जैकलीन के एक दो तीन गाने में रैप भी है जो कि पैरी जी का है।
बता दें, फिल्म बाघी 2 को साजिद नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मेन रोल में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी हैं। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली है। दिशा और टाइगर अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में पूरे जी जान से जुटे हुए हैं। हाल ही में दोनों स्टार्स को बच्चों के एक डांस रिएलिटी शो में देखा गया था। इस दौरान दिशा और टाइगर ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ शो में बच्चों के साथ खूब मस्ती की।