इन दिनों दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दिशा और टाइगर स्टारर फिल्म ‘बाघी’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इसके चलते दोनों स्टार्स सुर्खियों में छाए हुए हैं। अपनी अप-कमिंग फिल्म के प्रमोशन को लेकर दिशा और टाइगर काफी एक्टिव हो रखे हैं। फिल्म के प्रमोशन में जुटे दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ दोनों कभी किसी टीवी सीरियल तो कभी किसी रिऐलिटी शो में नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच दोनों स्टार्स के रिलेशनशिप की खबरें भी आ रही हैं।

दिशा और टाइगर को कई बार एक दूसरे के साथ बाहर आते-जाते देखा गया हैं। सोशल मीडिया पर भी दिशा और टाइगर की साथ में कई तस्वीरें हैं जिनमें वह एक दूसरे के घर से आते जाते दिखे। वहीं अब खबर है कि दिशा अपने कथित बॉयफ्रेंड को लेकर थोड़ी इनसिक्योर हो गई हैं। इससे उन्हें अपने लाइमलाइट के खत्म होने का डर है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, सोर्स ने बताया है, ‘दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिशा और टाइगर की लड़ाई हो गई थी। दिशा इस दौरान टाइगर से काफी नाराज दिख रही थीं। दिशा टाइगर से इसलिए भी नाराज लग रही थीं क्योंकि मूवी में उनका कोई भी सोलो ट्रैक नहीं है। ‘

इससे पहले डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार दिशा टाइगर पर हर वक्त नजर बनाए हुए हैं। खबरें तो ये भी हैं कि दिशा अपने बॉयफ्रेंड का सेल फोन भी चेक करती हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दिशा टाइगर को अपनी बाकी कोस्टार्स से सेट पर इंटरएक्ट करने से भी रोकती हैं। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर का यह पहला रिलेशनशिप है। वह दिशा के लिए पागल हैं। वहीं दिशा अपनी फिल्मों को लेकर काफी सीरियस हैं।

दिशा पर आरोप है कि वह टाइगर के फोन चैक करती हैं और दूसरी कोस्टार्स से बात करने से रोकती हैं। इतना ही नहीं ह टाइगर को इंस्टाघ्राम पर दूसरी एक्ट्रेस के पिक्चर्स लाइक करने से भी मना करती हैं।’सोर्स ने आगे बताया कि इसके चलते टाइगर पूरी तरह से बदल गए हैं। दिशा उनके लिए बहुत पोजेसिव हैं। टाइगर के कई दोस्तों को दिशा के इस बिहेवियर से फर्क पड़ता है।

PHOTOS: दिशा पटानी की कड़ी निगरानी में टाइगर श्रॉफ, दूसरी एक्ट्रेसेज की फोटोज लाइक करने से भी रोका!