Baaghi 2 Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म ‘बाघी 2’ अपनी रिलीज के बाद से ही रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स तो रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिन में ही 50 करोड़ का आंकड़ा लग भग छू लिया था। वहीं अब फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपए के क्लब में भी शामिल होने जा रही है। फिल्म ‘बाघी 2’ ने अपने ओपनिंग डे पर 25.10 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 20.40 करोड़ रुपए कमाए।

रविवार को फिल्म ने 27.60 करोड़ रुपए की कमाई की। और सोमवार को फिल्म ने कमाए 12.10 करोड़ रुपए। इसी के साथ ही फिल्म का अब कर का कुल कलेक्शन हो गया है-85,20 करोड़ रुपए। अब जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी। ये आंकड़े ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं। तरण ने अपने ट्विटर पोस्ट पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘फिल्म बाघी 2 ने सोमवार को डबल डिजिट के साथ धमाकेदार कमाई की।’

इससे पहले तरण ने ट्वीट कर बताया था कि फिल्म हर तरफ से मुनाफे में। ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ हर जगह पर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। दशकों को टाइगर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म में दर्शकों को टाइगर का टोटली डिफरेंट अवतार देखने को मिला है। वहीं फिल्म में टाइगर के साथ दिशा पाटनी की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आई है। फिल्म में दिशा के साथ टाइगर की जोड़ी और उनके बीच की कैमेस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। आपको बता दें, टाइगर की इस फिल्म ने इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके चलते टाइगर की इस फिल्म ने पद्मावत, पैडमैन, सोनू के टीटू की स्वीटी और रेड को पीछे छोड़ दिया है।