फिल्म बादशाहो से इमरान हाशमी और सनी लियोनी का गाना ‘पिया मोरे’ फाइनली रिलीज हो गया है। इस गाने को खुद सनी लियोनी और इमरान ने अपने ट्विटर हैंडल से रिलीज किया। सनी ने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मिलन लूथरिया की फिल्म बादशाहो में इमरान हाशमी के साथ पिया मोरे गाना मेरे द्वारा किया गया अब तक का सबसे देसी गाना है। गाने का वीडियो काफी सेंसेशनल है लेकिन इसके बोल और इसका म्यूजिक इसे एक हार्डकोर पार्टी सॉन्ग बनाते हैं। लोगों को गाना इतना पसंद आया कि कुछ ही देर बाद यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। सनी ने इसके लिए फैन्स को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- शुक्रिया इस ढेर सारी मोहब्बत और ट्रेंड के लिए।

उधर इमरान ने भी इस गाने को “आज दिल छू कर जाऊंगा” कैप्शन के साथ अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। सनी ने इमरान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- बहुत खुश हूं कि मुझे इस गाने में तुम्हारे साथ काम करने का मौका मिला। आपकी इस बहुत विशाल फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा बन कर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मालूम हो कि सनी ने इस फिल्म में सिर्फ यह गाना किया है वह फिल्म में एक्टिंग करती नजर नहीं आएंगी। गाने के म्यूजिक और बाकी चीजों की बात करें तो गाने को आवाज दी है नीति मोहन, मीका सिंह और अंकित तिवारी ने। गाने को पोस्ट किए जाने के महज कुछ ही घंटों में इसे यूट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।

गाने के वीडियो में सनी लियोनी देसी आउटफिट में नजर आ रही हैं। वीडियो में इमरान हाशमी और सनी लियोनी के कुछ जबरदस्त हॉट सीन भी हैं। वह शराब के ड्रम में नहाती और इमरान हाशमी के साथ इंटेंस सीन करती नजर आती हैं। गाने के वीडियो पर लाइक्स और डिसलाइक्स की संख्या को देख कर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि लोगों को यह गाना पसंद आया है।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I