भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘अजहर’ के एक्टर इमरान हाशमी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। फोटो में अजहरूद्दीन अपनी पहली पत्नी नौरीन के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म में हाशमी ने अजहरूद्दीन की भूमिका निभाई है। ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए हाशमी ने लिखा है, ‘One of those rare moments with the family, when cricket took a backseat.’

‘अजहर’ में एक्ट्रेस प्राची देसाई ने अजहरूद्दीन की पहली पत्नी नौरीन की भूमिका निभाई है। वहीं नरगिस फाखरी ने अजहरूद्दीन की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी का रोल किया है। मूवी शुक्रवार(13 मई) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Read Also: Azhar के निर्माता पर केस ठोक सकती हैं संगीता बिजलानी, अजहरुद्दीन के सवाल पर भड़कीं ज्‍वाला गुट्टा