बॉलीबुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म विकी डोनर और दम लगा के हईशा से अपनी खास पहचान बना चुके हैं। हालही में उनकी फिल्म बधाई हो और अंधाधुन ने लोगों का दिल जीता। आयुष्मान जितनी खूबसूरती से अपने प्रोपेशनल लाइफ पर ध्यान हैं उतनी ही खूबसूरती वो अपना वैवाहिक जीवन भी निभाते हैं। आयुष्मान खुराना और ताहिरा की शादी 2011 में हुई थी। बता दें कि आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर है और ताहिरा ने इस बात की जानकारी लोगों पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपनी एक फोटो पोस्ट कर के दिया था। उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है कि समय रहते उन्हें अपने कैंसर का पता चला गया था। ताहिरा ने पोस्ट में यह भी लिखा कि “मुझे राइट ब्रेस्ट कैंसर हुआ है और अब मैं एंजेलिना जॉली की हाफ इंडियन वर्नन हो गई हूं”।

आयुष्मान खराना ने बताया कि उन्हें इस बात कि जानकारी अपने जन्मदिन के दिन हुई थी और उन्होंने जन्मजिन का पूरा दिन अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में बिताया था। आयुष्मान खुराना ने एक पोस्ट में लिखा “ताहिरा तुम मेरी योद्धा प्रिसेंस हो और हम दोनों मिलकर इस मुश्किल परिस्थिति से लड़ेंगे”। रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान ने इस बात के बारे में भी बताया कि उनकी पत्नी की सर्जरी हो चुकी है और वह सफल रही। अब वो दोनों अपने घर आ चुके हैं।

ताहिरा ने कहा कि कैंसर एक खरतनाक बीमारी है और यदि आपको उसके कोई भी लक्षण दिखें तो किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। डॉक्टर से संपर्क करें और सही समय पर इलाज करवाएं। एक छोटी सी लापरवाही भी आपकी जान ले सकती है। 35 साल की ताहिरा अपने एक पोस्ट के जरिए महिलाओं को इस गंभीर बीमारी से जागरूक रहने की सलाह दी और अपील भी की है।