आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘अंधाधुन’ रिलीज होने के कुछ दिनों के बाद ही ऑनलाइन हो गई है। कुछ पाइरेटेड वेबसाइट्स फिल्म को फ्री में देखने और डाउनलोड करने का भी दावा कर रही हैं। 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘अंधाधुन’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म आने बॉक्सऑफिस पर कुछ दिनों तक मजबूती के साथ टिकी रह सकती है। हालांकि फिल्म के इंटरनेट पर लीक हो जाने के बाद माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में भारी प्रभाव पड़ सकता है। फिल्म के लीक होने से मेकर्स हैरत में हैं।
जहां कुछ वेबसाइट्स में अंधाधुन के पाइरेटेड प्रिंट लो-क्वालिटी के उपलब्ध हैं तो वहीं कुछ बेवसाइट्स HD क्वालिटी के प्रिंट उपलब्ध होने का दावा कर रही हैं। क्रिटिक्स को क्रिटिक्स के भी अच्छे कमेंट्स मिले हैं। क्रिटिक्स ने फिल्म को पांच में से चार स्टार्स दिए हैं। फिल्म ने 2 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई ओपनिंग डे पर की थी। फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 15 करोड़ रुपए हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को कमाई के मामले में एक्सीलेंट बताया है।
‘अंधाधुन’ में आयुष्मान खुराना के अलावा अभिनेत्री राधिका आप्टे और तब्बू भी लीड भूमिका में हैं। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘अंधाधुन’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में शुरुआत से ही कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं। फिल्म में आयुष्मान ने एक अंधे शख्स का रोल अदा किया है जो पियानो बजाता है। ‘अंधाधुन’ के साथ ही बॉक्सऑफिस में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन स्टारर फिल्म ‘लवयात्री’ भी रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स के निगेटिव कमेंट्स मिले हैं। ‘लवयात्री’ अबतक बॉक्सऑफिस पर 4 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है।