Dream Girl box office collection day wise: बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों Dream Girl फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म में आयुष्मान की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। हर किसी को खुराना का पूजा वाला किरदार बेहद पसंद आया। अभिनेता के दमदार अभिनय के चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफस पर ताबड़तोड़ कमाई और 100 करोड़ के आकड़े को पार कर दिया। ड्रीम गर्ल के अभिनेता के बारे में अब खबर आई है कि वह फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने वाले है। जी हां, विक्की डोनर अभिनेता ने खुद अनाउंसमेंट किया है कि वह एक माह बाद फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेंगे। आयुष्मान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह ब्रेक कितना लंबा होगा। हो सकता है तीन माह का हो या इससे अधिक समय का।

अभिनेता ने कहा कि वह अपने परिवार के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं। उनका कहना है कि काफी लंबे समय से वह पत्नी ताहिरा और बेटे को टाइम नहीं दे पाए। आयुष्मान ने कहा कि पिछले साल से अब तक वह लगातार बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहे। बीता हुआ साल उनके लिए काफी टफ रहा जिसके चलते वह पत्नी और बेटे को ज्यादा टाइम नहीं दे पाए। लिहाजा अब लंबा ब्रेक लेकर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं।

15 नवंबर से नए साल तक वह अपनी पत्नी और बच्चे की देखभाल करेंगे। साल 2018 में वह Andhadhun,Badhai Ho और 2019 में उनकी Article 15 और Dream Girl की शूटिंग में बिजी रहे। आयुष्मान ने बॉलीवुड को Vicky Donor, Badhai Ho, Article 15, dam laga ke haisha, Bareilly ki Barfi, Shubh Mangal Saavdhan जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।

बात अगर आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्मों की करें तो उन्होंने तीन फिल्मों को साइन किया है। Bala, Shubh Mangal Zyada Saavdhan, Gulabo Sitabo आयुष्मान की आने वाली फिल्में हैं। शुभ मंगल सावधान फैंस को काफी पसंद आई थी और अब उसका सेकेंड पार्ट भी आने वाला है।