बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया का पूरा नाम आयशा टाकिया आज़मी है। 10 जनवरी 1986 को पैदा हुईं आयशा ने कई हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। जहां तक उनके हिंदी फिल्मों में करियर की बात है तो अपने करियर की शुरुआत उन्होंने फिल्म ‘टार्जन द वन्डर कार’ से की थी। इसमें काम के लिए उन्हें अभिनय का पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। आयशा एक पशुप्रेमी हैं और पेटा की सदस्य भी हैं। जानवरों से बहुत प्रेम करने वाली आयशा लोगों को लेदर से बने उत्पाद इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं।

आयशा के पिता एक गुजराती हैं और उनकी मां आधी भारतीय और आधी ब्रिटिश हैं। क्योंकि उनकी मां मुस्लिम हैं तो उनका पालन पोषण मुस्लिम परिवार के मुताबिक हुआ है। आयशा ने फिल्म जगत में बहुत जल्दी कदम बढ़ा दिया था, उन्होंने महज 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और इस काम में खुद को अच्छा करते देख उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। जहां तक उनके एक्टिंग करियर की बात है तो उन्होंने शुरुआत कॉम्प्लैन के एड से की, इसके बाद वह फाल्गुनी पाठक के गाने “मेरी चुनर उड़ उड़ जाए” के वीडियो में नजर आईं। आयशा ने फिल्मों में अपनी आवाज का भी जादू बिखेरा, सबसे पहले उन्होंने ‘टार्जन’ फिल्म के गाने ‘सोचा ना था’ को अपनी आवाज दी।

आइए देखते हैं आयशा टाकिया की कुछ शानदार तस्वीरें।