आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में अंजलि का किरदार निभा कर 90 के दौर में बेहद लोकप्रिय हुईं आयशा जुल्का आजकल बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं। उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म आठ साल पहले की थी। उन्होंने बॉलीवुड के सबसे रोमैंटिक गाने में शुमार पहला नशा में आमिर खान के साथ काम किया था। आयशा ने अपने करियर में ‘खिलाड़ी’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी बाद में आई फिल्मों के फ्लॉप होने के चलते वे सिनेमा के पर्दे से गायब होती चली गईं।

आयशा ने अपनी आखिरी फिल्म आठ साल पहले 2010 में की थी। ‘अदा.. ए वे ऑफ लाइफ’ नाम की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था, हालांकि एक लंबे समय के बाद वे बॉलीवुड में एक बार फिर वापसी कर रही हैं। वे  मशहूर फिल्मकार अनिल शर्मा की फिल्म ‘जीनियस’ से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। इस फिल्म के साथ ही अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी अपने करियर की शुरूआत करेंगे। आयशा इस फिल्म में उत्कर्ष की मां के रोल में नज़र आएंगी। वे हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी नज़र आईं। इस दौरान उनका लुक काफी चेंज लग रहा था।

गौरतलब है कि आयशा मशहूर फिल्मकार अनिल शर्मा की फिल्म ‘जीनियस’ से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। इस फिल्म के साथ ही अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी अपने करियर की शुरूआत करेंगे। आयशा इस फिल्म में उत्कर्ष की मां के रोल में नज़र आएंगी।

आयशा ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन अनिल जी ने मुझे इस रोल के लिए काफी मोटिवेट किया। ये एक क्लासी महिला का किरदार है जो एक खुले विचारों की मां है और इस किरदार के अपनी बेटी के साथ काफी दोस्ताना संबंध हैं। ये एक स्टीरियोटाइप्ड आम साधारण महिला का किरदार नहीं है जो अक्सर आपको फिल्मी स्क्रीन पर दिखाई दे जाता है, इस किरदार के अलग होने के चलते ही मैंने इसे करने की हामी भरी।’ इस फिल्म में आयशा, उत्कर्ष के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मिथुन चक्रवर्ती भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये फिल्म 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

https://www.jansatta.com/entertainment/