Avatar 2 Twitter Review & Reaction: जेम्स कैमरून की “अवतार: द वे ऑफ वॉटर” मोस्ट अवेटेड मूवी है जिसका इंतजार फैंस 13 सालों से कर रहे थे। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ‘अवतार’ का सीक्वल है, जो अपने विजुअल इफेक्ट्स और अलग तरह की कहानी वाली एक शानदार फिल्म थी। साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी, अब ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ पेंडोरा और उसके निवासियों की कहानी को आगे बढ़ा रही है। फिल्म में लेटेस्ट वीएफएक्स तकनीक का उपयोग फिल्म को और बेहतरीन बना रहा है।
Avatar 2 Twitter reaction
दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी और क्या ये फिल्म पैसा वसूल बन पाई है, आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर फैंस क्या लिख रहे हैं?
अवतार 2 की एडवांस बुकिंग
गुरुवार तक अवतार-द वे ऑफ वाटर की 17 करोड़ की टिकटें अलग-अलग भाषाओं में बिक चुकी थीं, सिर्फ अंग्रेजी 3डी में फिल्म ने 7.5 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली थी। भारत में हिंदी में अवतार 2 की ढाई करोड़ की टिकटें बिकी हैं। यह फिल्म 2000 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। यह काफी महंगी फिल्म है और फिल्म को उसी हिसाब से कमाई भी करनी होगी।