सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी अपने भाई को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं। अपने भाई अहान शेट्टी से तीन साल बड़ी आथिया रक्षा बंधन को भी बेहद अलग अंदाज़ में मनाती हैं। जहां आथिया दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं वहीं उनके भाई को साजिद नाडियाडवाला लॉन्च करने जा रहे हैं। खास बात ये है कि आथिया और अहान पारपंरिक तरीके से रक्षा बंधन को नहीं मनाते हैं बल्कि इस अवसर पर दोनों भाई बहन एक दूसरे को राखी बांधते हैं। आथिया ने कहा कि ‘हम एक दूसरे को राखी बांधते हैं। वो मेरी ज़िंदगी के सबसे महत्वपूर्ण इंसानों में से एक है और मैं उसे लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हूं। मैं हमेशा उसका पक्ष लेती हूं।’ गौरतलब है कि रक्षा बंधन की ये परंपरा आथिया के पिता सुनील शेट्टी और उनकी मां माना शेट्टी ने शुरू की है।

फिल्म मुबाराकां में काम कर चुकी आथिया ने कहा कि ‘हम दोनों एक दूसरे से बेहद अलग है लेकिन यही हमारे रिश्ते की सबसे खास बात है। वो मुझे कई मुद्दों पर अपनी राय देता है और मैं उसे ज़िंदगी में शांत रहने के फायदों के बारे में बताती हूं। वो बेहद मैच्योर है और भले ही वो मुझसे उम्र में छोटा हो लेकिन उसकी मैच्योरिटी मुझे कई बार अचरज में डाल देती है।’

आथिया ने कहा कि ‘पिछले कुछ समय में हमारे रिश्ते में भी बदलाव देखने को मिला है। जब हम छोटे थे तो हम बहुत लड़ाई किया करते थे और एक दूसरे की पिटाई भी कर दिया करते थे। हम उस दौर में डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट्स की तरह लड़ाई करते थे। हम उन फाइट्स को बड़ी गंभीरता से भी लिया करते थे। लेकिन अब हम बहस करते हैं और एक घंटे में ही भूल जाते हैं। मेरे लिए रक्षा बंधन पर गिफ्ट्स का खास महत्व नहीं रहा है लेकिन मेरे लिए ये महत्वपूर्ण है कि हम लोग साथ में समय गुज़ारे। हम इस त्योहार को मामा के घऱ पर सेलेब्रेट किया करते थे जहां मेरे सभी कज़िन्स भी आते थे और चूंकि मैं इकलौती बहन हूं इसलिए मेरे भाईयों ने मुझे बेहद प्यार करते हैं।’

https://www.jansatta.com/entertainment/