स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल ‘जाना ना दिल से दूर’ में रोमांस का तड़का लगने वाला है। जी हां अब डायरेक्टर्स ने अथर्व और विविधा के रोमांस को एक अलग लेवल पर लेजाने का फैसला कर लिया है। जल्द ही दर्शकों को ऑनस्क्रीन कपल अथर्व और विविधा का एक पैशनेट लिप लॉक दिखने वाला है। बता दें कि यह सीन असल मे स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। बल्कि शूट करते-करते इस सीन को करने का प्लान बनाया गया था।

maxresdefault

एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर्स ने पहले किसिंग सीन के हिट होने के बाद इस दूसरे लिप लॉक को अचानक से लास्ट मिनट पर प्लान किया। यह सीन दोनों एक्टर्स के लिए काफी मुश्किल रहा। असल जिंदगी में दोस्त अथर्व (विक्रम सिंह चौहान) और विविधा (शिवानी सुर्वे) ने इस सीन को करने के लिए कई रीटेक्स लिए। दोनों ही एकदम से इस सीन को करने में कंफर्टेबल नहीं हो रहे थे। विविधा ने बताया, ‘अथर्व और मैं अच्छे दोस्त हैं जब डायरेक्टर्स ने एकदम से सीन के बारे में समझाया तो यह सिचुएशन हम दोनों के लिए थोड़ी ऑकवर्ड हो गई।’ इस सीन के बाद दोनों इतना एंबेरेस्ड थे कि दोनों ने 24 घंटे तक आपस में बात नहीं की।

kiss

विविधा ने कहा, स्क्रिप्ट की डिमांड थी इसलिए हमने यह सीन कर दिया। हालांकि इसके टेलीकास्ट होने पर अभी भी कुछ साफ नहीं है।