बिग बॉस 13 से निकलने के बाद आसिम रियाज ने फिल्म इंडस्ट्री में छाने की तैयारी कर ली है। हाल ही में आसिम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों अपने नये सॉन्ग के बारे में फैंस को बताते दिखाई दे रहे हैं। यहां आसिम और जैकलीन होली पर आने वाले अपने अपकमिंग वीडियो सॉन्ग के बारे में बात कर रहे हैं। आसिम और जैकी, अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस के फेमस सॉन्ग ‘मेरे अंगने में’ के रीमिक्स में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ये सॉन्ग 7 मार्च यानि होली के आस-पास रिलीज किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

@asimriaz77.official and @jacquelinef143’s holi song coming soon!! #asimriaz #jaquelinefernandez

A post shared by Team Asim Riaz (@teamasimriaz) on

आसिम रियाज की पॉपुलैरिटी बिग बॉस के बाद कितनी बड़ गई है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें बाहर आते ही जैकलीन फर्नाडिज जैसी एक्ट्रेस के साथ वीडियो सॉन्ग करने का मौका मिल गया है। इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड की तरफ अपना पहला कदम बड़ा दिया है। इतना ही नहीं वीडियो से पहले दोनों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है। जिसमें आसिम रियाज सफेद रंग का शर्ट पहने दिख रहे हैं, वहीं जैकलीन फर्नांडिस पिंक कलर के लहंगे में बहुत प्यारी लग रही हैं। दोनों को इससे पहले रिहर्सल करते हुए भी देखा गया है। कुछ दिन पहले शूट का एक बूमरैंग वीडियो जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था।

आसिम रियाज इस साल सलमान खान के फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आए थे। हालांकि वो ये शो जीत तो नहीं पाए थे लेकिन अपनी मेहनत और लगन से बिग बॉस के टॉप-2 कंटेस्टेंट में जगह बनाने वाले आसिम को फैंस ने शो में काफी पसंद किया था।

जबकि बिग बॉस 13 के फिनाले में आसिम को हराकर टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि बिग बॉस के मेकर्स पर और सुपरस्टार सलमान खान पर शो में बायस्ड होने और जानबूझकर आसिम को शो हराने का आरोप लगाया गया था।