दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को असम की रहने वालीं रूपाली बरुआ संग दूसरी शादी कर ली है। जिसके बाद उन्हें ये बोलकर ट्रोल किया जा रहा है कि 60 साल की उम्र में उन्होंने शादी की है। इसके साथ ही उनकी पहली पत्नी राजोशी विद्यार्थी संग रिश्ते को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, हालांकि आशीष या उनकी पत्नी की ओर से कोई तस्वीर अब तक शेयर नहीं की गई थी। लेकिन अब एक्टर ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर पहली पत्नी संग रिश्ते और अपनी उम्र को लेकर ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है।

पहली पत्नी से क्यों अलग हुए आशीष विद्यार्थी?

आशीष विद्यार्थी ने वीडियो की शुरुआत फैंस को नमस्ते करते हुए की। इसके बाद उन्होंने कहा,”हम सब की अलग-अलग जिंदगियां हैं,हम सब की अलग-अलग जरूरतें हैं। हम सबके पास अलग-अलग मौके हैं, अलग-अलग हमारे बैकग्राउंड है, और हम सब अपनी-अपनी जिंदगी है और हम सब खुशी से जीना चाहते हैं। तो मेरी जिंदगी में भी तकरीबन 22 साल पहले पीलू आईं, राजोशी और हम दोनों ने बहुत अच्छी दोस्ती बनाई और साथ चले पति-पत्नी की तरह। इस दौरान प्यारा अर्थ (बेटा) हुआ,बड़ा हुआ कॉलेज गया अब नौकरी कर रहा है।”

साथ रहकर दुखी रहेंगे

“इस 22 साल की मजेदार जर्नी के दौरान, हम लोगों ने कुछ ढाई साल पहले ऐसा पाया कि हम लोग भविष्य जैसा देखते हैं उसमें कुछ फर्क आया है। पीलू और मुझमे। जिस तरह से हम चाहते हैं आगे। तो ये बात जायज है और एक दम साफ है कि हम दोनों ने कोशिश की किसी तरह से हम उस अंतर को दूर कर सकते हैं। फिर हमने कहा कि किसी तरह हम उस अंतर को दूर तो कर सकते हैं लेकिन उसका मतलब ये होगा कि कोई एक, दूसरे पर हावी होगा। आखिरकार हमने ये पाया कि जिस तरह से जिंदगी में हमने 22 साल बिताए हैं, शायद आने वाली जिंदगी में ये खुशी हमसे दूर रहे। क्योंकि हम शायद खुद को दिखाने के लिए या दूसरे को दिखाने के लिए शादी कर के साथ रहेंगे, लेकिन दुखी रहेंगे। ये हम दोनों नहीं चाहते थे।”

बेटे और दोस्तों की रजामंदी से लिया फैसला

“हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण थे, जहां बहुत सारे लोग सफलतापूर्वक एक साथ रहते हैं और अलग-अलग जिंदगियां बिताना चाहते हैं। लेकिन हम दोनों ने सोचा कि हम ऐसी जिंदगी नहीं बिताना चाहते हैं। हम लोगों ने खुशहाल साथ में अपनी जिंदगी काटी है और अब जब हमें लग रहा है कि सचमुच कुछ मतभेद है और बिना लड़ाई झगड़े के ये मतभेद है। वो ऐसे हैं जिससे हम आगे खुश नहीं रह पाएंगे। इसलिए हम दोनों ने तय किया कि हम लोग अलग-अलग रास्ते चलेंगे। साथ ही जो एक साथ हम चले, अब वैसे ही अच्छे इंसान लेकिन दो अलग-अलग राह चलेंगे। और तब हम लोगों ने कहा कि हम इस चीज को बहुत ही गरिमा और अच्छे तरीके से करेंगे। नहीं तो होता क्या है कि दो अच्छे लोग जो साथ रहते हैं जब जुदा होते हैं तो नाराजगी करते हैं और जब नाराजगी करते हैं, शोर गुल होता है तो लोग सुनते हैं और अपनी बातें कहते हैं। हम दोनों ने तय किया कि हम लोग ऐसा नहीं करेंगे। हम लोगों ने बैठकर बात की, अर्थ के साथ बात की अपने बहुत करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ बात की और फिर हम लोगों ने अपना अगला कदम उठाया कि हम दोनों अलग हो गए।”

मैं साथी चाहता था

जिंदगी वो है जिसमें हम खुशी से रह सकें। किसी और के लिए नहीं अपने लिए। अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करके क्या हम खुशी से रह सकते हैं। ये खोज मेरी हमेशा रही है। जब हम अलग हुए, मैं खुद को जितना भी जानता हूं, मैं जानता हूं कि मैं अकेला नहीं चलना चाहता। मुझे साथी बहुत अच्छा लगता है। तो मैंने कहा कि मैं उम्मीद नहीं छोड़ूंगा, तब मेरी उम्र 55 या 56 की थी। मैं ढूंढूगा, कोई न कोई मुझे मिलेगा जिसे मैं अपनी जिंदगी का पार्टनर जरूर बना पाऊंगा। मैंने यूनिवर्स से कहा कि मैं एक साथी चाहता हूं और पिछले साल मैं किसी से मिला।”

मैं शादी करना चाहता था

मैंने जब उनसे बातचीत शुरू की तो मुझे वो ऐसी लगीं कि मुझे लगा इनके साथ मैं रहना चाहूंगा। उनका नाम है रूपाली बरुआ। रूपाली से मैं मिला और एक साल से हमलोग… हम लोग दूर रहते हैं लेकिन हम लोगों ने बातचीत की, मिले भी…और मुझे तब लगा कि मैं इनके साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहता हूं। क्योंकि मैं बहुत साफ था कि मैं यूं ही किसी रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहता हूं,मैं शादी करना हूं।”

बात उम्र की है ही क्यों?

मैंने उनको पूछा और उन्होंने हां कहा, हमने तय किया कि हम शादी करेंगे। वो 50 वर्ष की हैं और मैं 57 का हूं…60 का नहीं। पर बात उम्र की है ही क्यों? हम किसी भी उम्र में खुश रहने का सपना देख सकते हैं और उसके लिए कदम उठा सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार हम सबके साथ बना रहेगा। याद रखिए कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी के साथ भी हो सकता है। इसलिए इज्जत करिए और स्पेस दीजिए। आप लोगों को बहुत सारा प्यार। आप लोगों का प्यार हमेशा मिलता रहा है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

आपको बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को रूपाली के साथ कोर्ट मैरिज की है। ये शादी कुछ खास दोस्त और परिवार के लोगों के बीच हुई। उनकी दूसरी पत्नी रुपाली असम की रहने वाली हैं और पेशे से फैशन और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। वह अपना फैशन स्टोर चलाती हैं।

FAQs

Q1-आशीष विद्यार्थी की पत्नी?

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी का नाम राजोशी विद्यार्थी है और दूसरी पत्नी का नाम रूपाली बरुआ है।

Q2-आशीष विद्यार्थी का परिवार?

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी से उनका एक बेटा है, जो अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है। पहली पत्नी राजोशी से वह अलग हो चुके हैं और अब दूसरी शादी कर चुके हैं।