बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख ने हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय से जबरदस्त पहचान बनाई है। उनकी एक्टिंग और अंदाज की तारीफ लोग आज भी करते हैं। आशा पारेख ने बलैक एंड व्हाइट के साथ-साथ रंगीन सिनेमा में भी काम किया है। लेकिन रंगीन सिनेमा में काम करने के दौरान एक्ट्रेस को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। एक वक्त तो ऐसा आ गया था कि लाइट की वजह से उनकी आंखें लाल रहने लगी थीं, जिससे लोग उनसे सवाल करते थे कि शराब पीती हो क्या?

यह किस्सा खुद आशा पारेख ने ‘द कपिल शर्मा शो‘ पर बताया था। आशा पारेख ने रंगीन हिंदी फिल्मों की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा था, “पहली रंगीन फिल्म मेरी ‘हम हिंदुस्तानी’ थी, जिसके लिए लोग बड़ी-बड़ी लाइटें लेकर आ गए थे। मुझे अभी भी याद है कि मेरे सामने कैमरा और पीछे बड़ी-बड़ी लाइटें हुआ करती थीं।”

आशा पारेख ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “इन लाइटों से निकलने वाली गर्माहट के कारण मेरी गर्दन के नीचे का हिस्सा जल गया था। रिफ्लेक्टर्स ऐसे होते थे कि आंखें लाल हो जाती थीं। लोग मेरी आंखों को देखकर सवाल करने लगे थे कि ये लाल क्यों हो गई हैं, शराब पीती हो क्या?”

वहीं शो में हेलेन ने रंगीन सिनेमा में काम करने का अनुभव बताते हुए कहा, “मैं बहुत खुश होती थी, क्योंकि मेरा पहनावा बहुत रंगीन होता था। रंगीन में मेरा लुक भी अच्छा लगता था, इसलिए वो दौर मुझे काफी पसंद था।” इससे इतर कपिल शर्मा के शो में आशा पारेख ने बताया था कि एक्टर शम्मी कपूर के साथ काम करने में उन्हें आसानी होती थी।


आशा पारेख ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “वो जो भी करते थे, मैं उस चीज को तुरंत ही पकड़ लिया करती थी। कई गाने हमारे ऐसे हुए थे जो हमने बिना डांस डायरेक्टर के किए थे।” इससे इतर बता दें कि आशा पारेख एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी थीं।

आशा पारेख ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मों की शिफ्ट पूरी करने के बाद वह बैले डांस शो के लिए जाया करती थीं। उनके डांस के लोग इस कदर दीवाने थे कि उनके शो की टिकटें भी ब्लैक में बिक जाया करती थीं।