बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आशा भोसले के बड़े बेटे हेमंत का स्कॉटलैंड में निधन हो गया है। हेमंत पिछले पांच सालों से कैंसर से अपनी ज़िंदगी की जंग लड़ रहे थे। 66 वर्ष की उम्र में हेमंत ने हार मान ली और मां आशा को अकेला छोड़ गए।

हेमंत के मौत का दिन इत्तिफाक से वही दिन है जिस दिन सूरों की मलिका लता मंगेश्कर का जन्मदिन था। 28 सितंबर को लता मंगेश्कर की धूमधाम से जन्मदिन सेलिब्रेट होने वाला था जो इस दुखद समाचार के बाद नहीं सेलिब्रेट हो पाया।

आपको बता दें कि अपने आखिरी के दिनों में हेमंत स्कॉटलैंड में रह रहे थे। हेमंत म्यूजिक कंपोजर थे और जगे जगे नैनों में (दामाद), नजराना प्यार का (श्रद्धांजलि) जैसे गाने कंपोज किए थे। उनके ज्यादातर गानों को आशा भोंसले ने अपनी आवाज दी थी।
आशा भोसले ने तीन साल पहले अपनी बेटी वर्षा को खो दिया था और फिर अपने बेटे हेमंत को भी खो दिया।