Article 15 Movie Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ 28 जून को रिलीज हो चुकी है। आयुष्मान की एक्टिंग फिल्म में धमाकेदार है। फैंस को जैसी उम्मीद थी फिल्म उससे कहीं ज्यादा दर्शकों को पसंद आ रही है। ऐसे में आर्टिकल 15 पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह को कड़ी टक्कर दे रही है। केलेक्शन के मामले में माना जा रहा था कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म 5 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। ऐसे में फिल्म उम्मीदों पर करी उतरी और फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाए- 5.02 करोड़ रुपए।

फिल्म में आयुष्मान खुराना एक आईपीसी अफसर की भूमिका में हैं। आयुष्मान खुराना ने अब तक एक से एक बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हुए आयुष्मान फिल्म ‘आर्टिकल 15’ लाए हैं। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह सिनेमाघरों में 21 जून को आई थी। ये फिल्म 1 हफ्ते से थिएटर्स पर राज कर रही है।  फिर भी ‘कबीर सिंह’ का क्रेज कम नहीं हुआ है। ऐसे में आयुष्मान खुराना की फिल्म क्या सरवाइव कर पाएगी। ये एक बड़ा सवाल है। आइए जानते हैं कैसे कर ही हैं दोनों फिल्में सिनेमघरों में परफॉर्म:-

Live Blog

Highlights

    15:29 (IST)29 Jun 2019
    कुछ लोग फिल्म को बता रहे 'डिसअपॉइंटिंग'

    कुछ लोग इस फिल्म को डिसअपॉइंटिंग बता रहे हैं। दर्शक बड़ी उम्मीदों के साथ सिनेमाघर पहुंच रहे हैं कि आयुष्मान की फिल्म है और कुछ अलग देखने को मिलेगा। लेकिन कुछ लोगों को ये फिल्म मायूस कर रही है।

    14:21 (IST)29 Jun 2019
    ओपनिंग डे पर हो सकती है इतनी कमाई..

    फिल्म को रिलीज से पहले काफी अटेंशन मिली। ऐसे में अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी रकम जुटाएगी। ओपनिंग डे पर कमाई को लेकर माना जा रहा है कि फिल्म 5 करोड़ के लगभग कमाई रकर सकती है।

    13:16 (IST)29 Jun 2019
    आयुष्मान खुराना ने अब तक दीं एक से एक बढ़कर हिट फिल्में

    आयुष्मान खुराना ने अब तक एक से एक बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हुए आयुष्मान फिल्म ‘आर्टिकल 15’ लाए हैं। फिल्म का जब ट्रेलर आया था तब से ही इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी ओर काफी आकर्षित किया।

    12:30 (IST)29 Jun 2019
    हर भारतीय देखे फिल्म Article 15...

    आयुष्मान खुराना की फिल्म को समाज के लिए काफी जरूरी बताया जा रहा है। फैंस बात करते नजर आ रहे हैं- "जिस तरह से समाज में जातिवाद द्वेष फैला हुआ है। उसे ध्यान में रख कर फिल्म को देखना जरूरी है। यह हर भारतीय के लिए जरूरी है कि इस फिल्म को जरूर देखे।"

    11:55 (IST)29 Jun 2019
    कबीर सिंह की कमाई हो चुकी इतनी,अब आयुष्मान की फिल्म का क्या होगा?

    फैंस आर्टिकल 15 के डे वन की कमाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं शाहिद की फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को भी धमाकेदार कमाई कर ली है। फिल्म का आंकड़ा 150 करोड़ को छूने वाला है।

    11:39 (IST)29 Jun 2019
    'कबीर सिंह' को बीट कर पाएगी आयुष्मान खुराना की फिल्म..

    उधर 'कबीर सिंह' कलेक्शन की रेस में लगातार पहले नंबर पर बनी हुई है। ऐसे में इस फिल्म के लिए यह एक बहुत बड़ा चैलेंज है कि क्या आयुष्मान खुराना की फिल्म 'कबीर सिंह' को बीट कर पाएगी।

    11:04 (IST)29 Jun 2019
    मामले पर बोले अनुभव सिन्हा

    इस मामले में फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का विरोध करने वालों को जवाब दिया है। उन्होंने ब्राह्मण संगठनों और करणी सेना को नमस्कार करते हुए लिखा कि मैं इस पत्र के माध्यम से आप के उन सभी सदस्यों को क्षमा भी करता हूं जिन्होंने असहमति और विरोध की मर्यादाओं का उल्लंघन किया।

    10:53 (IST)29 Jun 2019
    'धूमिल की जा रही छवि..'

    प्रदर्शनकारी समाज का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है और समाज को बांटने का भी काम हो रहा है। इस दौरान राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम डीएम को एक ज्ञापन दिया।

    10:32 (IST)29 Jun 2019
    आर्टिकल 15 फिल्म में एक सीन को लेकर बवाल

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्टिकल 15 फिल्म में एक सीन को लेकर एक वर्ग विशेष के लोगों ने आपत्ति जताई है। जिसमें दिखाया गया उत्तर प्रदेश के बदांयू जिले में दो चचेरी बहनों के साथ गैंग रेप के बाद उनके शव पेंड़ से लटके हुए हैं। आरोप है कि फिल्म में लड़कियों और उनके परिवार पर जुल्म करने वालों को महंत के बेटों के रूप में दिखाया गया है, जबकि वहीं पीड़ितों को दलित दिखाया है ।

    10:26 (IST)29 Jun 2019
    ब्राह्मण समाज कर रहा "आर्टिकल 15'' का विरोध..

    बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 शुक्रवार को रिलीज हुई। इस बीच कानपुर में ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने इस फिल्म का जबरदस्त विरोध किया।

    10:17 (IST)29 Jun 2019
    इस फिल्म के ट्रेलर ने भी मचा दी थी धूम...

    फिल्म का जब ट्रेलर आया था तब से ही इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी ओर काफी आकर्षित किया। ऐसे में फिल्म को रिलीज से पहले काफी अटेंशन मिली। ऐसे में अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी रकम जुटाएगी। 

    09:55 (IST)29 Jun 2019
    आयुष्मान फिल्म में निभा रहे आईपीसी अफसर की भूमिका

    फिल्म में आयुष्मान खुराना एक आईपीसी अफसर की भूमिका में हैं। आयुष्मान खुराना ने अब तक एक से एक बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हुए आयुष्मान फिल्म 'आर्टिकल 15' लाए हैं।

    09:42 (IST)29 Jun 2019
    कबीर सिंह से है आयुष्मान खुराना की टक्कर

    कबीर सिंह से है आयुष्मान खुराना की टक्कर: बॉक्स ऑफिस पर ये दो फिल्में इस वक्त दर्शक देखने पहुंच रहे हैं। आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 कल यानी 28 जून को रिलीज हुआ वहीं 21 जून को रिलीज हुई फिल्म लगातार हफ्तेभर से ट्रेंड कर ही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच काफी टफ कॉम्पिटीशन है।