Article 15 Movie Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ 28 जून को रिलीज हो चुकी है। आयुष्मान की एक्टिंग फिल्म में धमाकेदार है। फैंस को जैसी उम्मीद थी फिल्म उससे कहीं ज्यादा दर्शकों को पसंद आ रही है। ऐसे में आर्टिकल 15 पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह को कड़ी टक्कर दे रही है। केलेक्शन के मामले में माना जा रहा था कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म 5 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। ऐसे में फिल्म उम्मीदों पर करी उतरी और फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाए- 5.02 करोड़ रुपए।
फिल्म में आयुष्मान खुराना एक आईपीसी अफसर की भूमिका में हैं। आयुष्मान खुराना ने अब तक एक से एक बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हुए आयुष्मान फिल्म ‘आर्टिकल 15’ लाए हैं। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह सिनेमाघरों में 21 जून को आई थी। ये फिल्म 1 हफ्ते से थिएटर्स पर राज कर रही है। फिर भी ‘कबीर सिंह’ का क्रेज कम नहीं हुआ है। ऐसे में आयुष्मान खुराना की फिल्म क्या सरवाइव कर पाएगी। ये एक बड़ा सवाल है। आइए जानते हैं कैसे कर ही हैं दोनों फिल्में सिनेमघरों में परफॉर्म:-
#Article15 has a decent Day 1… Gathered speed towards evening shows, after a dull start in the morning… Should witness an upward trend/substantial growth on Day 2… Metros are driving the biz and high-end multiplexes will contribute largely… Fri ₹ 5.02 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2019
Highlights
कुछ लोग इस फिल्म को डिसअपॉइंटिंग बता रहे हैं। दर्शक बड़ी उम्मीदों के साथ सिनेमाघर पहुंच रहे हैं कि आयुष्मान की फिल्म है और कुछ अलग देखने को मिलेगा। लेकिन कुछ लोगों को ये फिल्म मायूस कर रही है।
फिल्म को रिलीज से पहले काफी अटेंशन मिली। ऐसे में अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी रकम जुटाएगी। ओपनिंग डे पर कमाई को लेकर माना जा रहा है कि फिल्म 5 करोड़ के लगभग कमाई रकर सकती है।
आयुष्मान खुराना ने अब तक एक से एक बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हुए आयुष्मान फिल्म ‘आर्टिकल 15’ लाए हैं। फिल्म का जब ट्रेलर आया था तब से ही इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी ओर काफी आकर्षित किया।
आयुष्मान खुराना की फिल्म को समाज के लिए काफी जरूरी बताया जा रहा है। फैंस बात करते नजर आ रहे हैं- "जिस तरह से समाज में जातिवाद द्वेष फैला हुआ है। उसे ध्यान में रख कर फिल्म को देखना जरूरी है। यह हर भारतीय के लिए जरूरी है कि इस फिल्म को जरूर देखे।"
फैंस आर्टिकल 15 के डे वन की कमाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं शाहिद की फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को भी धमाकेदार कमाई कर ली है। फिल्म का आंकड़ा 150 करोड़ को छूने वाला है।
उधर 'कबीर सिंह' कलेक्शन की रेस में लगातार पहले नंबर पर बनी हुई है। ऐसे में इस फिल्म के लिए यह एक बहुत बड़ा चैलेंज है कि क्या आयुष्मान खुराना की फिल्म 'कबीर सिंह' को बीट कर पाएगी।
इस मामले में फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का विरोध करने वालों को जवाब दिया है। उन्होंने ब्राह्मण संगठनों और करणी सेना को नमस्कार करते हुए लिखा कि मैं इस पत्र के माध्यम से आप के उन सभी सदस्यों को क्षमा भी करता हूं जिन्होंने असहमति और विरोध की मर्यादाओं का उल्लंघन किया।
प्रदर्शनकारी समाज का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है और समाज को बांटने का भी काम हो रहा है। इस दौरान राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम डीएम को एक ज्ञापन दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्टिकल 15 फिल्म में एक सीन को लेकर एक वर्ग विशेष के लोगों ने आपत्ति जताई है। जिसमें दिखाया गया उत्तर प्रदेश के बदांयू जिले में दो चचेरी बहनों के साथ गैंग रेप के बाद उनके शव पेंड़ से लटके हुए हैं। आरोप है कि फिल्म में लड़कियों और उनके परिवार पर जुल्म करने वालों को महंत के बेटों के रूप में दिखाया गया है, जबकि वहीं पीड़ितों को दलित दिखाया है ।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 शुक्रवार को रिलीज हुई। इस बीच कानपुर में ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने इस फिल्म का जबरदस्त विरोध किया।
फिल्म का जब ट्रेलर आया था तब से ही इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी ओर काफी आकर्षित किया। ऐसे में फिल्म को रिलीज से पहले काफी अटेंशन मिली। ऐसे में अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी रकम जुटाएगी।
फिल्म में आयुष्मान खुराना एक आईपीसी अफसर की भूमिका में हैं। आयुष्मान खुराना ने अब तक एक से एक बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हुए आयुष्मान फिल्म 'आर्टिकल 15' लाए हैं।
कबीर सिंह से है आयुष्मान खुराना की टक्कर: बॉक्स ऑफिस पर ये दो फिल्में इस वक्त दर्शक देखने पहुंच रहे हैं। आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 कल यानी 28 जून को रिलीज हुआ वहीं 21 जून को रिलीज हुई फिल्म लगातार हफ्तेभर से ट्रेंड कर ही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच काफी टफ कॉम्पिटीशन है।