अरशद वारसी की जॉली एलएलबी साल 2013 में आई थी। दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई थी। लेकिन इस फिल्म के सीक्वल में अरशद वारसी गायब थे। अरशद की जगह फिल्म में अक्षय कुमार को लिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में अरशद को न लिए जाने और उनकी जगह पर अक्षय को मेन लीड देने से अरशद काफी नाराज थे। हालांकि अरशद ने इन सारी रिपोर्ट्स को फालतू करार दिया था।

जूम को दिए एक इंटरव्यू में अरशद ने कहा कि बोमन और वह अगर इस फिल्म के पार्ट में होते तो वह फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई करवाते। अरशद ने कहा- ‘मुझे लगता है, ईमानदार रह कर कहूं तो अगर बोमन और मैं इस फिल्म में (जॉली एलएलबी2) में होते तो ये फिल्म भी 100 करोड़ कमाती। ..और वह ज्याद कमाते, जितना इस फिल्म के लिए उन्होंने अक्षय को पे किया (हंसते हुए)। वह एक गलत मूव था। सच में बैड मूव था। फोक्स प्रोड्यूसर्स को हमारे साथ फिल्म बना कर पैसे कमाने चाहिए थे। (हंसते हुए)। ‘

रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय और अरशद अब इस फिल्म की थर्ड इंस्टॉलमेंट यानी की तीसरे पार्ट में नजर आ सकते हैं। दोनों ही एक्टर्स फिल्म में वकील के किरदार में नजर आएंगे। तीसरे पार्ट में अक्षय के साथ काम करने पर अरशद ने कहा, ‘हां, मैंने भी सुना है। अक्षय ने बताया मुझे कि तीन हम लोग साथ में इसे करेंगे। ऐसे में मैंने कहा- हां क्यों नहीं।’

अरशद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रॉड सैंया का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म 18 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है।