बहन की राखी, मां की दुआएं और करोड़ों फैन्स का प्यार… सलमान खान को दिला ही दी बड़ी राहत। जी हां, बम्बई उच्च न्यायालय ने आज हिट एंड रन मामले में निचली अदालत द्वारा सलमान को सुनायी गई पांच साल की सजा पर रोक लगा दी है और दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील के लंबित रहने तक उन्हें जमानत पर भी रिहा करने का आदेश दे दिया है।
बीते 2 दिनों से सलमान खान के घर काफी उदासी छाई हुई थी। लेकिन आज वह उदासी खुशी में तबदील हो गई है।
सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहने के लिए समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा था कि उनके परिवार ने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया है। आज सलमान के लिए इतनी बड़ी राहत की ख़बर सुनकर तो यह कहना गलत नहीं होगा कि अर्पिता की भगवान ने सुन ली।
49 वर्षीय सलमान को एक सत्र अदालत ने 2002 हिट एंड रन मामले में कल पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई, हालांकि उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय से कल ही 8 मई तक की अंतरिम जमानत ले ली।
अर्पिता ने कल रात ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा। हमने सबकुछ भगवान पर छोड़ दिया है और अच्छे के लिए उम्मीद और प्रार्थना करते हैं। हमारे साथ खड़े रहने के लिए आप सभी को धन्यवाद।’’
PHOTOS: दरियादिली के मिशाल हैं सलमान खान
यह भी पढ़ें: अदालत के फ़ैसले के बाद सलमान से मिले आमिर खान
फिल्म ‘दबंग’ के अभिनेता कल जब अदालत गये थे तो उनके दोनों भाई, बहनें और माता-पिता भी उनके साथ थे। अर्पिता पिछले वर्ष सलमान द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में आयुष शर्मा के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं थीं।

