फिल्म अभिनेता सलमान खान काले हिरण शिकार मामले के आर्म्‍स एक्‍ट के मामले में गुरुवार को जोधपुर कोर्ट में पेश हुए।  इस मामले में उन्‍होंने कोर्ट में बयान दर्ज कराया। उन्‍होंने कहा कि वे निर्दोष हैं। उन्‍हें झूठा फंसाया जा रहा है। उन्‍होंने पुलिस के दबाव में बयान देने का आरोप लगाया। सलमान पेशी के बाद होटल के लिए रवाना हो गए, जहां कुछ देर रुक कर वे चार्टर प्लेन से मुंबई के लिए रवाना होंगे। इस मामले में अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होनी है।

सलमान करीब 12 मिनट कोर्ट में रहे उनके साथ उनकी बहन अलवीरा भी थीं। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) दलपतसिंह राजपुरोहित ने सलमान को पेश होने का आदेश दिया था। अवैध हथियारों के मामले में बचाव पक्ष के अंतिम गवाह विजय नारायण के बयान पूरे होने के बाद तीन मार्च को बयान-मुलजिम के लिए आदेश जारी किया गया था। सीजेएम कोर्ट ने बयान-मुलजिम के लिए तारीख पेशी गुरूवार को नियत की है।

इससे पहले भी इसी मामले में पिछले साल 29 अप्रेल 2015 को सलमान के बयान-मुलजिम हुए थे जिसमे सलमान ने अपने आप को निर्दोष बताया था। सलमान के उस बयान के बाद इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से कुछ ओर गवाह पेश किए गए व सभी के बयान पूरे होने के बाद अब दोबारा सलमान को बयान मुलजिम के लिए कोर्ट में पेश होना है।

बताया जा रहा है कि सलमान खान गुरूवार सुबह नौ बजे के करीब चार्टर प्लेन से जोधपुर पहुचेंगे जहां से वे अपने अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत के साथ कोर्ट पहुचेंगे। आपको बता दें कि सलमान पर ऑर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 3/27 में 15 अक्टूबर 1998 को लूणी थाने में वन अधिकारी श्रवण कुमार ने मामला दर्ज कराया था, जिस पर आज फिर से सुनवाई होनी है।