बीते कई सालों से कैंसर से जूझ रहीं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की मां ग्वेन रामपाल का रविवार को निधन हो गया। परिवारजनों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर अर्जुन की एक्स वाइफ मेहर जेसिया और बेटियां महिका और मायरा भी मौजूद थीं। इसके अलावा बॉलीवुड के कई हस्तियां भी मौजूद रहीं।
अर्जुन की मां के अंतिम संस्कार में एक्टर की करीबी दोस्त गैब्रिएला भी नजर आईं। इसके अलावा फिल्म ‘पलटन’ में उनके को-स्टार हर्षवर्धन राणे भी अपनी कथित गर्लफ्रेंड किम शर्मा के साथ पहुंचे। फिल्ममेकर अभिषेक शर्मा भी ने अपनी पत्नी प्रज्ञा यादव के साथ अर्जुन की मां के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। कुछ महीने पहले अर्जुन कपूर ने अपनी मां के संग एक वीडियो शेयर किया था। ट्विटर में पोस्ट किए गए इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी मां ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसके अलावा वीडियो में ग्वेन रामपाल ने भी अपने कैंसर से जंग करने के अनुभव को साझा किया था। अर्जुन ने बताया था कि उनकी मां को कैंसर हुआ था लेकिन ठीक होने के 10 महीने के बाद एक बार फिर से यह पनप गया।
बता दें कि इस साल मई में अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया था। कपल ने एक बयान में कहा था, ”शादी की 20 साल की यात्रा बेहद खूबसूरत और प्यार से भरी रही और साथ ही कई यादगार बातें भी हुई जिसे हम दोनों ने साझा किया। लेकिन अब हमें लगता है कि अपनी मंजिल को पाने के लिए रास्तों को अलग कर लेना चाहिए।” करियर की बात करें तो अर्जुन रामपाल को आखिरी बार जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में देखा गया था।
