इन दिनों बॉलीवुड का क्रिकेट पर कुछ ज्यादा ही फोकस है। अभी कुछ समय पहले ही अजहर रिलीज हुई थी। अब जल्द कैप्टन कूल की लाइफ पर बन रही फिल्म एम.एस धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी भी जल्द पर्दे पर होगी। इसी बीच खबरें हैं कि 1983 में भारत की वर्ल्ड कप विन पर भी फिल्म बनने जा रही है। ‘रमन राघव’ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप इस पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर चुके हैं। इस फिल्म में 1983 के दौरान टीम की हालात। वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का खुशी और प्रेशर आखिर में वेस्टइंडीज टीम पर जीत तक सारा रोमांच दिखाया जाएगा। फिल्म में कपलि देव जो उस वक्त टीम के कैप्टन थे एक अहम कड़ी होंगे। वो कपिल देव ही थे जिन्होंने फाइनल मैच में विवियन रिचर्ड्स को आउट करने के लिए दौड़ते हुए एक कैच लिया था। ये मोमेंट एक ऐसा गोल्डन मोमेंट था जिसे कोई भी फैन फिल्म में मिस नहीं करना चाहेगा।
फिल्म में कपिल एक मुख्य किरदार होंगे। इसमें टूर्नामेंट के अलावा कपिल की जिंदगी के कुछ खास हिस्सों को भी जगह दी जाएगी। खबरों की मानें तो कपिल देव के रोल के लिए अर्जुन कपूर से बात की गई है। फिलहाल ‘हाल्फ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग में बिजी अर्जुन फिल्म की कहानी सुनने के बाद इस पर हां या ना कहेंगे।
