कैटरीना कैफ इन दिनों अपने ‘Da-Bangg’ में बिजी हैं। इस टूर में उनके साथ सलमान खान, डेजी शाह और जैकलीन फर्नांडीस भी मौजूद हैं। इसके चलते ये स्टार्स अपनी मस्ती और माहौल के बीच में की सारी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में कैटरीना कैफ ने भी अपनी कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की जिसमें बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी कमेंट किया। वहीं इस कमेंट का कैट ने भी जबरदस्त जवाब दिया है।

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने तरुण विश्वा द्वारा ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर कीं। अपने लेटेस्ट फोटोशूट में कैटरीना काफी सिजलिंग लग रही हैं। कैटरीना की इन तस्वीरों को लेकर फैन्स ने उन्हें खूब पसंद किया, वहीं कई सेलेब्स ने भी कैट के इस फोटोशूट की तारीफ की। लेकिन एक्टर अर्जुन कपूर ने कैट को ट्रोल करने की कोशिश की। नमस्ते इंग्लैंड स्टार अक्सर हर किसी से मस्ती लेते रहते हैं। पिछले दिनों अर्जुन अपनी फिल्म के सेट पर परिणीति चोपड़ा की टांग खींचते नजर आए थे।

इस बार अर्जुन के निशाने पर कैटरीना कैफ रहीं। अर्जुन ने कैटरीना की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पर लिखा- तुम्हें डेंड्रफ हो गया है कैटरीना। यह एक स्लोमो था जिसमें ये कमेंट किया गया। लेकिन इस कमेंट को देखने के बाद कैटरीना ने भी अर्जुन को जवाब दिया। कैटरीना ने अपने इंस्टा से अपनी एक और तस्वीर शेयर की। वहीं अर्जुन ने एक बार फिर से कैटरीना की तस्वीर पर कमेंट किया। अर्जुन ने इस बार लिखा- और अब ऑल क्लियर है, गुड जॉब कैटरीना।

लेकिन इस बार कैट ने अर्जुन को जवाब दिया। कैट ने अपने कमेंट में लिखा- अर्जुन मुझे पता है कि तुम ये सभी पोस्ट ट्राई करना चाहते हो। मैं वापस आऊंगी तो तुम्हें करके बताऊंगी। प्रॉमिस..। इस कमेंट के बाद भी कैट रुकी नहीं। कैटरीना ने एक और कमेंट किया जिसमें उन्होंने लिखा- वरुण धवन भी तुम्हें ये कुछ पोज करके दिखा सकता है, कास तौर पर मेरी गैरमौजूदगी में। वहीं कैटरीना के इस कमेंट को देख कर वरुण धवन ने भी चुटकी लेली और रिप्लाई देते हुए कहा- ह्यूमिलिटी।

Mouni roy in her debut movie gold, gold first song launch, mouni roy in gold, mouni roy looking stunning in saree, mouni fans have overloaded love to her, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news
https://www.jansatta.com/entertainment/