धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनीं फिल्म ‘धड़क’ के ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर लॉन्च से पहले अभिनेता अर्जुन कपूर ने बहन जाह्नवी कपूर के लिए इमोशनल पोस्ट को शेयर किया था। पोस्ट में अर्जुन ने जाह्नवी को ट्रेलर लॉन्च होने की बधाई दी इसके साथ ही उन्होंने वहां पर न होने के लिए माफी भी मांगी। अर्जुन की पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने रिप्लाई देते हुए भाई से एक वादा भी किया है।

जाह्नवी कपूर ने अर्जुन की इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट बॉक्स पर लिखा, मैं वादा करती हूं कि हमेशा आपको गर्व महसूस कराऊंगी। अर्जुन कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ”जाह्नवी अब तुम हमेशा के लिए दर्शकों का हिस्सा बन जाओगी क्योंकि तुम्हारी फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। लेकिन मैं आज वहां पर तुम्हारे साथ नहीं हूं इसके लिए मैं तुमसे माफी मांगता हूं, लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे साथ जरूर हूं, परेशान मत होना। मैं तुमको बताना चाहता हूं कि यह प्रोफेशन बहुत अच्छा है। यदि ईमानदार रहेंगी, अपने विचारों का सम्मान करेंगी और कड़ी मेहनत करेंगी। यह आसान नहीं होने वाला है लेकिन मुझे पता आप इसके लिए तैयार हैं। धड़क के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। मुझे पूरा यकीन है कि दोस्त शशांक और करण जौहर ने आपको और ईशान खट्टर को मॉर्डन रोमियो और जूलियट के तौर पर पेश किया है।

‘धड़क’ फिल्म के ट्रेलर में ईशान और जाह्नवी की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है। यही कारण है कि ट्रेलर के रिलीज होते ही कुछ ही मिनटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं। मराठी फिल्म ‘सैराट’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक ‘धड़क’ 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर जाह्न्वी और खुशी का सगी बहन अशुंला की तरह ख्याल रख रहे हैं। इसके अलावा वह जाह्नवी के ट्रोल होने पर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते रहते हैं।