बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर अपनी सौतेली बहनों श्रीदेवी और खुशी कपूर के नजदीक आ गए थे। अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर व खुशी और जाह्नवी कपूर के बीच चीजें ठीक होने लगी थीं। वे अकसर एक-दूसरे के साथ फोटो और वीडियो भी साझा करते हुए दिखाई देते हैं। श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर अपने परिवार को एक पिलर की तरह सपोर्ट करते हुए नजर आए। लेकिन हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने परिवार को लेकर कहा कि हम भले ही साथ समय बिताते हैं लेकिन हम अभी भी एक नहीं हैं।

अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं अपने परिवार के बारे में कोई झूठी बातें नहीं बेचना चाहता हूं। मैं अगर यह कहूं कि सब चीजें बिल्कुल परफेक्ट है तो यह सही नहीं होगा। इसके साथ ही अर्जुन कपूर ने जाह्नवी और खुशी कपूर से अपने रिश्तों को लेकर भी खुलासा किया।

अर्जुन कपूर ने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा, “अगर मैं कहूं कि हम परफेक्ट परिवार हैं तो यह सही नहीं होगा। हम अभी भी अलग-अलग परिवार हैं जो एक साथ मिलने और एक-दूसरे के साथ रहने की कोशिश कर रहा है। हम जब भी साथ होते हैं तो काफी अच्छे से समय बिताते हैं लेकिन हम अभी भी एक नहीं हैं।”

अर्जुन कपूर ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैं झूठ बिल्कुल भी नहीं बेचना चाहता हूं कि हमारे बीच सब चीजें ठीक हैं। यह परफेक्ट हो ही नहीं सकता, क्योंकि हम अभी भी एक-दूसरे को जानने की कोशिश में लगे हुए हैं।” अर्जुन कपूर ने इंटरव्यू में कहा कि वे लोग एक घटना के वजह से ही करीब आए हैं।

इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बताया कि वे लोग कांच के टूटे हुए टुकड़े की तरह हैं तो अब एक-दूसरे की जिंदगी में खाली जगह को भरने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “मैं खुशी और जाह्नवी से उनके जन्म के 20 साल उनसे मिला। मैं 35 साल का हूं और अंशुला 28 साल की है। हम दोनों ही अब समझदार हो चुके हैं।”

अर्जुन कपूर ने अपने रिश्तों को लेकर आगे कहा, “हमें अभी भी एक-दूसरे के साथ मिलने-जुलने में थोड़ी परेशानी हो रही है। और मुझे लगता है कि यह अपूर्णता भी काफी आकर्षक है, क्योंकि इससे आप एक-दूसरे के अस्तित्व को जानते हैं और एक-दूसरे का सम्मान करना भी सीखते हैं। कई मायनों में हम लोग एक जैसे ही हैं।” बता दें कि इससे पहले अर्जुन कपूर ने बोनी कपूर और श्रीदेवी के रिश्ते पर भी बयान दिया था।