बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर हाल ही में फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में नजर आए हैं। एक्टर अपनी फिल्मों से इतर कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। हाल ही में फिल्म कंपेनियन को दिये इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा से अपने रिश्ते और एक्ट्रेस की पहली शादी को लेकर बात की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि आपको अपने पार्टनर का सम्मान करना चाहिए और मैं भी कभी इस परिस्थिति से गुजर चुका हूं।

मैं उनका सम्मान करता हूं: दरअसल, इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर से उम्र में बड़ी महिला को डेट करने, उनकी पहली शादी और उनके बेटे को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, “मैं कभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बातें नहीं करता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि आपको आपके पार्टनर का सम्मान करना चाहिए और हां यहां एक पास्ट भी जुड़ा हुआ है। मैं भी कभी उस परिस्थिति में रह चुका हूं, जहां मैंने चीजों को सार्वजनिक रूप से सामने आते हुए देखा है।”

इनसे बच्चों पर असर पड़ता है: अर्जुन कपूर ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, “ये चीजें हमेशा ही अच्छी नहीं होती हैं, क्योंकि इनसे बच्चों पर भी काफी प्रभाव पड़ता है।” उन्होंने एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं उनके साथ हमेशा ही एक दायरा बनाकर रखता हूं और मैं वही करता हूं, जिससे वह सहज रहती हैं। मेरे करियर को मेरे रिलेशनशिप के सहारे बिल्कुल भी नहीं रहना चाहिए।


मलाइका और अपने रिश्ते को देते हैं स्पेस: अर्जुन कपूर ने अपने रिश्ते के बारे में कहा कि मैंने आज इस बारे में बातें की हैं, क्योंकि रिश्ते को एक निश्चित सम्मान दिया जाता है। हमने भी अपने रिश्ते को वक्त दिया है। मैंने अपने रिश्ते को स्पेस देते हुए इसे काफी मान दिया है। बता दें कि अर्जुन कपूर ने बीते साल अपनी और मलाइका अरोड़ा की शादी को लेकर भी बात की थी।

खुद की शादी पर भी तोड़ी चुप्पी: एक्टर ने मलाइका अरोड़ा से शादी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था, “मैंने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं सोचा है, लेकिन जैसा कि मैं हमेशा ही कहता हूं मैं इस बात को बिल्कुल भी नहीं छुपाउंगा। मैं जब भी शादी करूंगा, आप लोगों से इस बात को जरूर साझा करूंगा।”

उम्र के अंतर पर कही ये बात: इससे इतर अर्जुन कपूर ने बीते साल हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में भी मलाइका अरोड़ा और उनकी उम्र के बीच अंतर पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “मैं इस बारे में बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता हूं और न ही इस मामले को ज्यादा महत्व देना चाहता हूं। ये चीजें मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती हैं और इसलिए ही मैं इस चीज को साबित भी नहीं करना चाहता।”