करीना कपूर का कहना है कि अर्जुन कपूर अच्छे किसर हैं। आने वाली फिल्म ‘की एंड का’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मुंबई में करीना ने यह बयान दिया। कार्यक्रम में अर्जुन कपूर ने उन्हें सहने के लिए करीना कपूर की तारीफ की। साथ ही कहा कि शूटिंग के दौरान करीना ने स्टार होने का रौब नहीं छाड़ा। इस पर करीना ने कहा,’ऐसा इसलिए कि अर्जुन मैं तुमसे प्यार करती हूं और तुम अच्छे किसर हो।’
करीना से अपनी तारीफ सुनने के बाद अर्जुन फूले नहीं समाए और मंच पर उछलने लगे। फिल्म ‘की एंड का’ का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। यह मूवी एक अप्रैल का रीलिज होगी। ट्रेलर देखने पर पता चल रहा है कि करीना और अर्जुन ने इस फिल्म में काफी इंटीमेट सीन दिए हैं। साथ ही ढेर सारे किस सीन दिए हैं।
Life’s all about taking chances !!! https://t.co/oEnm7hEb4c
— Arjun Kapoor (@arjunk26) February 15, 2016
इस फिल्म के जरिए करीना शादी के बाद किस न देने की शर्त को भी तोड़ रही हैं। 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी के बाद करीना ने कहा था कि अब वह फिल्मों में किस सीन नहीं देंगी। लेकिन ‘की और का’ में उन्होंने इस शर्त को तोड़ दिया। वैलेंटाइन डे के मौके पर जारी पोस्टर में भी करीना और अर्जुन कपूर किस करते नजर आए थे। ‘की एंड’ में अर्जुन कबीर नाम के किरदार में हैं जबकि करीना कियारा की भूमिका में हैं।