बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर मेगास्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ काम करना चाहते थे और अब उनका यह सपना पूरा होने जा रहा है।

अमिताभ और जया आर.बाल्की की फिल्म ‘की एंड का’ में अतिथि भूमिका निभा रहे हैं और अर्जुन कपूर तथा करीना कपूर खान इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। अर्जुन कपूर ने ट्वीट किया, मेरे सपनों की सूची में एक सपना पूरा हुआ, अमिताभ बच्चन और जया आंटी के साथ काम करने का अवसर मिला।

इस ट्वीट की प्रतिक्रिया में अभिषेक बच्चन ने अर्जुन को बधाई देते हुए लिखा, अर्जुन तुमने कर दिखाया मेरे दोस्त, लेकिन ध्यान रहे शूट खत्म होने के बाद दोनों मेरे पास आएं।

Also Read: लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगे अमिताभ-जया, ‘की एंड का’ में जमकर करेंगे रोमांस

‘की एंड का’ आने वाली रोमांटिक फिल्म है, जो विरोधी विचारधाराओं वाले दो लोगों के बारे में है। फिल्म 2016 में प्रदर्शित होगी।