शशांक घोष की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से करीना कपूर दो साल के बाद एकबार फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। फिल्म की स्टारकास्ट गर्ल गैंग ट्रेलर के रिलीज के समय से लोगों के बीच चर्चा में हैं। वीरे दी वेडिंग की कहानी चार लड़कियों पर आधारित है। जिनमें से शादी करना चाहती है तो वहीं दूसरी तलाक, जबकि तीसरी शादी-शुदा है तो चौथी को शादी या कमिटमेंट्स से डर लगता है। फिल्म के ट्रेलर को देखें तो पता लगता है कि फिल्म में करीना कपूर ने कालिंदी का रोल अदा किया है, जो कि अभी शादी के लिए तैयार नहीं होती क्योंकि उसे कमिटमेंट्स फोबिया है। जब करीना कपूर से एक ताजा इंटरव्यू में फिल्म में उनके कैरेक्टर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरा कैरेक्टर मेरे भाई रणबीर कपूर के लिए फिट है।
रियल लाइफ में वह फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के कैरेक्टर को रिलेट नहीं कर पा रही है। करीना ने कहा, मेरा किरदार शादी और रिलेशनशिप से भागने वाला है, मुझे इन सबका भय है। लेकिन रियल लाइफ में मैं शादी-शुदा हूं और एक बच्चे की मां भी हूं। इसलिए मुझे लगता है कि मैं इस किरदार को रियल लाइफ में रिलेट नहीं कर सकती। जब करीना से सवाल किया गया कि इस रोल को कौन सा मेल एक्टर अच्छे से अदा कर सकता है तो करीना ने कहा, रणबीर कपूर। वह इस रोल के लिए परफेक्ट हैं।

पिछले कुछ समय से बी-टाउन में अफवाह है कि रणबीर कपूर ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। अफवाहों ने तेजी उस वक्त पकड़ी जब आलिया और रणबीर सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी में एक साथ आए। इसके पहले आलिया ने एक इंटरव्यू में रणबीर के लिए क्रश होने की बात को स्वीकार किया था और यह भी कहा था कि वह उनसे शादी करना चाहती हैं। कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर से जब आलिया को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आलिया पर उनका ‘guy क्रश’ है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘संजू’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं करीना कपूर एक बार फिर से ‘वीरे दी वेडिंग’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने जा रही हैं।