अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने बताया कि उनका रिश्ता पहले सिर्फ एक कैजुअल फ्लिंग थी, लेकिन धीरे-धीरे गहरा प्यार बन गया। कपल ने हाल ही में अर्चना के यूट्यूब चैनल पर एक डेट के दौरान अपनी कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात पहली बार 1988 में एक दोस्त के घर हुई थी, लेकिन असली बातचीत उसी रात क्लब में शुरू हुई। अगले दिन परमीत ने कॉल किया और तब से दोनों नियमित रूप से बातचीत करने लगे।
परमीत ने कहा, “यह सिर्फ एक फ्लिंग, एक वन-नाइट स्टैंड होना चाहिए था।” अर्चना ने जोड़ा, “बहुत ही कैजुअल था।”
अर्चना ने बताया, “मैं अभी-अभी अपने एक्स से ब्रेकअप हुई थी और वह भी। लोग कहते हैं कि रिबाउंड रिलेशनशिप कभी नहीं टिकती, लेकिन हम इसका सबूत हैं। यह जो होना था केवल एक फ्लिंग, एक कैजुअल अफेयर… हम दोनों ने पहले ही तय कर लिया था कि यह गंभीर नहीं होगा।”
‘बिग बॉस OTT’ बंद, नहीं आएगा चौथा सीजन, मेकर्स ने क्यों किया ये बड़ा फैसला
अर्चना परमीत के लिए ‘लीग से बाहर’ थीं
परमीत ने याद किया कि अर्चना उस समय काफी लोकप्रिय थीं और उन्होंने कहा, “आप तब हॉट और हैपेनिंग थीं। मुझे नहीं लगा कि आप मुझे हाँ कहेंगी।”
अर्चना ने बताया कि शुरुआती दिनों में परमीत हमेशा उनके लिए तीन लाल गुलाब लाते और हर गुलाब पर ‘आई लव यू’ कहते। परमीत हंसते हुए कहते, “मैं पैसा नहीं था, इसलिए गुलाब खरीदने के लिए उनके पास से पैसे उधार लेता।”
परमीत ने प्यार जताते समय एक्स का नाम ले लिया
अर्चना ने एक घटना भी याद की जब परमीत ने गलती से उनके नाम की जगह अपनी एक्स का नाम ले लिया। अर्चना ने कहा, “मैं उस समय नाराज़ नहीं हुई क्योंकि हम केवल चार महीने साथ थे, और उनका पिछला रिलेशन चार साल का था। मैं हमेशा ह्यूमर के साथ चीजें लेती हूँ।”
अर्चना और परमीत 1992 से शादीशुदा हैं और अब उनके रिश्ते को लगभग 38 साल हो चुके हैं।
