अरबाज़ खान इन दिनों इंटरनेशनल मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। अरबाज़ के बारे में एक बार सलीम खान ने बताया था कि एक समय पर जाकर उसका करियर ग्राफ बहुत नीचे चला गया था और उस समय पर सलमान ने उनकी मदद की थी। इसके बाद ही अरबाज़ ने पहली बार फिल्म प्रोड्यूस की थी और उनकी ये फिल्म थी- दबंग। ये सब तो ठीक है, लेकिन इसके कुछ समय बाद अरबाज़ का निजी जीवन भी काफी खराब हो गया था जब 2017 में उनका मलाइक अरोड़ा से तलाक हो गया था।
अरबाज़ खान से एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में पूछा भी गया था तो उन्होंने कहा था, ‘एयरपोर्ट और कई सार्वजनिक जगहों पर मुझसे नंबर मांगा जाने लगा था और ये नंबर लड़कियां मांगती थीं। मैं मजाक कर रहा हूं। मेरे लिए ये बहुत मुश्किल था क्योंकि मैं एक अकेले लड़के की तरह अपना जीवन जी रहा था। मलाइका के बिना रहना मुश्किल लग रहा था। हर किसी को जीवन में आगे बढ़ने का अधिकार है तो मैं इसमें क्या ही कह सकता है। बस इतना ही कहूंगा कि ठीक है, जैसा भी चल रहा है।’
अरबाज़ खान आगे कहते हैं, ‘मैं और मलाइका अक्सर अपने बेटे के साथ समय बिताते हैं। हम दोनों की पैरेंट्स होने के नाते भी कई ड्यूटी हैं। इसमें हमारे बच्चे का क्या दोष है कि हम दोनों साथ नहीं है। हम दोनों को एक-दूसरे के फैसला की पूरी कद्र करनी चाहिए। हम दोनों के रास्ते जरूर अलग हो सकता है, लेकिन हमारे पास साथ जुड़े रहने के भी कई कारण हैं। हम दोनों का परिवार बहुत जुड़ा हुआ है। अभी भी मलाइका के परिवार में मुझे उतना ही प्यार मिलता है, जितना पहले मिला करता था। मैं खुद को एक शर्मिला ही मानता हूं।’
नहीं मांगी थी बेटे की कस्टडी: अरबाज़ खान ने बताया था, ‘मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद उन्होंने कभी अपने बेटे की कस्टडी नहीं मांगी क्योंकि उन्हें लगता था कि एक बेटे का पालन-पोषण मां ही कर सकती है। मेरे लिए अपने बेटे को भी तलाक के बारे में बताने में कोई दिक्कत नहीं हुई थी क्योंकि वो हमारे घर का माहौल भी देख ही रहा था। जब ये सब हुआ तो मेरा बेटा 12 साल का था। ऐसा नहीं था कि वो कोई बहुत छोटा था। वो सब चीजे देखकर समझ भी रहा था, लेकिन उसने कभी इसका विरोध या ऐसा कुछ नहीं किया।’