फिल्म ‘हमसे है मुकाबला’ का गाना उर्वशी उर्वशी तो आपको याद ही होगा। इस गाने को मशहूर म्यूजिशियन ए.आर.रहमान ने कंपोज किया था और कोरियोग्राफ किया था प्रभु देवा ने। 90 के दशक में यह गाना देखते ही देखते लोगों की जुबान पर चढ़ गया था और खूब हिट हुआ था। हाल ही में गायक बेनी दयाल और जैस्मिन इस गाने को ऑफबीट वर्जन पर कंपोज करके लोगों के सामने लाए और अरबी भाषा में गाए गए इस गाने का चार्म पूरी तरह से बदल कर रख दिया। 3 मिनट 17 सेकंड का यह वीडियो बेनी दयाल ने अपने ही यूट्यूब चैनल से अपलोड किया है और सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोर रहा है।
एक यूजर ने वीडियो के नीचे कमेंट बॉक्स में लिखा- चेन्नई जब अबू धाबी से मिलता है तो कमाल हो जाता है दोनों ही यूएई के कलाकार। एक अन्य ने लिखा- यह शानदार है, ऐसे अन्य वीडियो भी बनाते रहिए। इस गाने को बेनी दयाल और जैसिम ने गाया और म्यूजिक प्रोडक्शन भी जैसिम का ही है। कहा जा सकता है कि यह प्रोजेक्ट और आइडिया जैसिम का रहा होगा जिसमें बेनी ने साथ में काम किया है। वीडियो का निर्देशन किया है मुफाज ने और प्रोड्यूसर हैं मुरली चंद।
बेनी और जैसिम दोनों ही वीडियो में कूल स्वैग में नजर आ रहे हैं और जिस तरह से लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, कहा जा सकता है कि यह बहुत जल्द सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा।