ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का आज (28 दिसंबर) को निधन हो गया है। वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं। मां की मौत पर ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है जिसपर लोग भी उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रहमान ने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है। ऐसी खबरें हैं कि रहमान की मां का अंतिम संस्कार आज ही संपन्न होगा।

ए आर रहमान अपनी मां के बेहद करीब थे। करीमा बेगम का नाम कस्तूरी था जिसे बाद में उन्होंने बदल लिया था। उन्होंने म्यूजिक कंपोजर राजागोपाल कुलशेखरन से शादी की थी। वो मलयालम फिल्मों के लिए काम करते थे। लेकिन जब रहमान 9 साल के ही थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद रहमान की मां ने अकेले अपने बच्चों का पालन- पोषण किया था।

रहमान ने बताया था कि मां की प्रेरणा से ही वो म्यूजिक इंडस्ट्री में आए थे। उन्होंने चेन्नई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब मैं 9 साल का था तभी मेरे पिता का देहांत हो गया था। मेरी मां पिताजी के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को उधार पर देकर घर चलाती थीं। उन्हें इन इक्विपमेंट्स को बेचकर उसके इंटरेस्ट पर घर चलाने की सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। मेरी मां कहती थीं कि मेरा बेटा है, वो इन सामानों की देखभाल करेगा।’

 

रहमान का कहना था कि उनकी मां ने ही संगीत में उनकी प्रतिभा को पहचाना था। रहमान ने अपनी मां के बारे में इंटरव्यू में बताया था कि उनका रिश्ता फिल्मी रिश्ते की तरह नहीं है जहां मां और बेटे लगातार एक- दूसरे के गले मिलते हैं। लेकिन, उनमें एक- दूसरे के लिए बहुत सम्मान था।

उन्होंने अपनी मां के बारे में बताया, ‘वो म्यूजिक को पसंद करती थीं। आध्यात्मिकता के लिए, वो मेरे से ज़्यादा बेहतर तरीके से सोचती हैं और फैसला लेती हैं। उन्होंने मुझे 11 क्लास में संगीत की शिक्षा दिलाई। उनका दृढ़ विश्वास था कि मेरा भविष्य संगीत की दुनिया ही है।’