Pari Box Office Collection Day 5: अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हेरी मेट सेजल’ से बाद फिल्म परी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, हालांकि फिल्म को होली के मौके पर रिलीज होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाके दार ओपनिंग भी करने में सफल नहीं हो सकी। अनुष्का ने अपने होम प्रोडक्शन के तले पहले भी दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं, ‘परी-नॉट ए फेयरीटेल’ तीसरी फिल्म है। होम प्रोडक्शन के बनैर तले बनीं फिल्म ‘एनएच 10’ को दर्शकों ने पसंद किया था, जबकि ‘फिल्लौरी’ फ्लॉप साबित हुई। अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ और ‘फिेल्लौरी’ दोनों की कमाई ही पहले हफ्ते में लगभग बराबर ही है। फिल्लौरी ने पहले हफ्ते में 15 करोड़ 34 लाख रुपए की कमाई की थी। हॉरर फिल्म को देखने वाले दर्शकों का एक बड़ा ग्रुप होता है, हालांकि परी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब होती नहीं दिखाई दे रही है।
फिल्म के कलेक्शन की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है। तरण के ट्वीट के अनुसार, अनुष्का शर्मा की फिल्म परी ने पहले दिन यानी की शुक्रवार को 4 करोड़ 36 लाख रुपए, शनिवार को 5 करोड़ 47 लाख, रविवार को 5 करोड़ 51 लाख रुपए और सोमवार को 2 करोड़ 14 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म का अबतक का टोटल कलेक्शन 17 करोड़ 48 लाख रुपए भारत में हो गया है।

#Pari Fri 4.36 cr, Sat 5.47 cr, Sun 5.51 cr, Mon 2.14 cr. Total: ₹ 17.48 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2018
बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुशरत भरुचा स्टारर फिल्म ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ से भी अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म को जबरदस्त कॉम्पिटिशन मिल रहा है। फिल्म ‘परी’ को पाकिस्तान के सिनेमाघरों में बैन कर दिया गया है। फिलहाल अनुष्का शर्मा डायरेक्टर आनंद एल रॉय की फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में अनुष्का के साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगे। फिल्म में कई बड़े सितारों ने कैमियो भी किया है। इसके साथ ही अनुष्का फिल्म ‘सुई-धागा’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। फिल्म इसी साल सिंतबर में रिलीज होगी।