आज 7 नवंबर को बाहुबली की देवसेना का जन्मदिन है। इस मौके पर निर्माताओं ने उनकी अपकमिंग फिल्म भागमती का पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें उन्हें देखकर आप पहली नजर में पहचान नहीं पाएंगे। पोस्टर में अनुष्का शेट्टी का इंटेंस लुक नजर आ रहा है जिसमें उनकी ड्रेस पर खून लगा हुआ है। उनके एक हाथ में खून से सना हुआ हथौड़ा है तो दूसरा हाथ दीवार पर लगा हुआ है जिसपर कील ठुकी हुई है।
पोस्टर देखकर लग रहा है कि उनका किरदार ऐसे शख्स का है जो खुद सारे दर्द को सहन करता है। पोस्टर से लग रहा है कि फिल्म निर्माता अनुष्का के किरदार को लेकर दर्शकों के मन में उत्सुकता पैदा करना चाहते हैं। इस पोस्टर की वजह से निश्चित तौर पर वो ऐसा करने में सफल भी हुए हैं। हर कोई फिल्म के बारे में और जानकारी हासिल करना चाहता है। भागमति फिल्म को जी अशोक ने डायरेक्ट किया है, जिन्हें पिल्ला जमींदार से लोकप्रियता मिली है।
She is coming!
Presenting #BhaagamathieFL starring #Anushka#Bhaagamathie #HBDAnushkaShetty pic.twitter.com/mlL94ohN4m— UV Creations (@UV_Creations) November 6, 2017
दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर बाहुबली की सफलता से अनु्ष्का शेट्टी को एक बहुत बड़ा फैन बेस मिल गया है। उनकी इसी सफलता को भुनाने के लिए भागमति के निर्माता फिल्म को तेलुगू, तमिल और मलयालम में रिलीज करेंगे। फिल्म में अनुष्का के अलावा आढ़ी पिनीसेट्टी, उन्नी मुकुंदन और मलयालम एक्टर जयराम मुख्य भूमिकाओं में हैं। भागमति यूवी क्रिएशन्स प्रोड्यूस कर रहा है जोकि प्रभाष की फिल्म साहो के भी प्रोड्यूसर हैं।
How awesome is this!!! pic.twitter.com/2892sr57eV
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) November 6, 2017
जहां निर्माता फिल्म से जुड़ी किसी भी जानकारी का अभी खुलासा नहीं करना चाहते वहीं कहा जा रहा है कि भागमति एक हॉरर फिल्म है। पोस्टर को देखकर लग रहा है कि यह हिट साबित हो सकती है।

