एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने हाल ही में कुश्‍ती की ट्रेनिंग ली है। उन्‍होंने सलमान खान की फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ में काम करने के लिए कुश्‍ती सीखी। 27 साल की अनुष्‍का इस फिल्‍म में पहलवान के रोल में हैं। यशराज फिल्‍म्‍स की ‘सुल्‍तान’ की कहानी खेल पर आधारित है।

PHOTOS: Sultan के लिए कुछ इस तरह पसीना बहा रहीं अनुष्‍का

अनुष्‍का को पहलवानी सिखाने के लिए दिल्‍ली से पहलवानों की टीम बुलाई गई थी। उन्‍होंने 6 हफ्ते रह कर अनुष्‍का को ट्रेनिंग दी। वह रोज चार घंटे ट्रेनिंग लेती थीं। उन्‍होंने ट्रेनिंग सेशन की कुछ तस्‍वीरें भी पोस्‍ट कीं। इन तस्वीरों में वह कुश्ती के मैदान में नजर आ रही हैं। इसमे वह नीले रंग की टी-शर्ट और शार्ट्स पहने हुए हैं। तस्वीर का शीर्षक लिखा, ‘न दर्द, न फायदा सिर्फ ‘सुल्तान’ के लिए कुश्ती का प्रशिक्षण।’

‘सुल्‍तान’ के प्रोड्यूसर आदित्‍य चोपड़ा हैं और कहानी व निर्देशन अली अब्‍बास जफर का है। इसमें सलमान की भूमिका भी पहलवान की है। फिल्‍म ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में रणदीप हुड्डा और अमित साध भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।