Sui Dhaaga Box Office Collection Day 7: ‘सुई धागा’ का बॉक्सऑफिस पर जलवा जारी है। फिल्म का लगातार कलेक्शन का आंकड़ा ऊपर चढ़ता जा रहा है। दर्शकों को वरुण और अनुष्का के बीच की केमेस्ट्री खूब पसंद आ रही हैं। यही कारण है कि फिल्म अपने पहले ही वीक में 60 करोड़ के आसपास कलेक्शन करने में सफल रही है।

फिल्म के कमाई के आंकड़ों को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। तरण के ट्वीट के अनुसार, फिल्म के कलेक्शन में छठवें दिन 54.22 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली। फिल्म को पांचवे दिन नेशनल हॉलीडे(2 अक्टूबर) का भरपूर फायदा मिला।

दिन के हिसाब से फिल्म के कमाई के आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 8 करोड़ 30 लाख रुपए, शनिवार को12 करोड़ 25 लाख रुपए, रविवार को 16 करोड़ 5 लाख रुपए और सोमवार को फिल्म 7 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही थी। मंगलवार को फिल्म के कमाई के आंकड़े में उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 11 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की। बुधवार को कमाई का आंकड़ा पहुंचा 3 करोड़ 80 लाख रुपए। गुरुवार को 3 करोड़ 35 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 62 करोड़ 50 लाख रुपए हो गया है।

‘सुई धागा’ फिल्म की कहानी ममता और मौजी नाम के दो कैरेक्टर्स के आसपास घूमती है। फिल्म में ममता और मौजी पति-पत्नी हैं। मौजी का रोल अदा किया है वरुण धवन ने और ममता की भूमिका निभाई है अनुष्का शर्मा। शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सुई धागा’ में मध्यमवर्गीय परिवार को सपने पूरे करने के लिए किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है यह बखूबी दिखाया गया है।