बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्मी दुनिया से इतर अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर असल में भी एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा ने उन्हें लगातार तीन थप्पड़ मारे थे, जिससे एक्टर बुरी तरह भड़क गए थे। इस बात को लेकर अनुष्का शर्मा को भी बाद में उनसे माफी मांगनी पड़ी थी।

इस बात का खुलासा खुद रणबीर और अनुष्का ने अपने इंटरव्यू में किया था। उनकी शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें अनुष्का शर्मा एक्टर को कई बार थप्पड़ मारती हुई नजर आईं। इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए रणबीर कपूर ने कहा था, “हर चीज की सीमा होती है, मैं कह रहा हूं कि यह मत को, यह कोई मजाक नहीं है।”

वहीं अनुष्का शर्मा ने रणबीर कपूर का जवाब देते हुए कहा था, “क्या यह मैंने जान बूझकर किया है।” इस किस्से को याद करते हुए रणबीर कपूर ने बताया था, “उन्होंने मुझे एक बार थप्पड़ मारा, दो बार मारा। लेकिन वह बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं। वह ऐसी इंसान हैं जो उस पल में पूरी तरह से घुस जाती हैं और उसे बिल्कुल सच करने की कोशिश करती हैं।”

रणबीर कपूर ने इस बारे में आगे कहा, “इसी तरह उन्होंने मुझे तीसरी बार थप्पड़ मारा।” वहीं अनुष्का ने डीएनए को दिए इंटरव्यू में किस्सा साझा करते हुए कहा था, “उन्होंने पहले रणबीर का शॉट लिया और फिर उसके बाद मुझे उसे चांटा मारने के लिए कहा। ऐसे में मैंने उसे थप्पड़ मार दिया।”

अनुष्का शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “जब वह मेरा शॉट ले रहे थे तो उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें असली में चांटा नहीं मारना है, लेकिन मैं शॉट में खो गई और शूटिंग के दौरान मैंने उन्हें जोर से मार दिया। जैसे ही मैंने उन्हें मारा, वो कहने लगे कि तुम मुझे असली में थप्पड़ क्यों मार रही हो। लेकिन मुझे लग रहा था कि वह नखरा कर रहा था और गुस्सा करने की एक्टिंग कर रहा था।”