सलमान के रेप रिमार्क पर बोलीं अनुष्का शर्मा। ‘सुल्तान’ का आरफा ने कहा कि वो सलमान के इस असंवेदनशील बयान से हैरान हैं। फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, जब मैंने यह सुना तो मुझे यकीन नहीं हुआ। मैंने यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या सलमान ऐसा सच में कहा है। इस मुद्दे पर काफी बहस हो चुकी है। काफी कुछ कहा सुना जा चुका है। हम सभी जानते हैं कि सलमान का ये बयान असंवेदनशील है। मैं हैरान हूं कि सलमान ने ऐसा कहा और आखिर क्यों कहा?

उन्होंने कहा, फेम अपने साथ एक जिम्मेदारी लेकर आता है कि हम जो कोई भी बात करने के लिए सही शब्दों को चुनें। क्योंकि हमारी एक बात कई लोगों पर असर करती है। बल्कि केवल सेलिब्रिटी ही नहीं सभी को यह ध्यान रखना चाहिए कि हम कहां पर क्या बात कर रहे हैं। यह केवल पब्लिक प्लेस में ही नहीं हर जगह आपको पता होना चाहिए कि आपकी बातें किसी को दुख पहुंचाने वाली नहीं होनी चाहिए।

अनुष्का ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि ये सुनने के बाद कई लोगों ने कहा होगा कि यार हमने भी कभी कभी ऐसी चीजें बोली हैं। क्योंकि लोग अकसर इस तरह के शब्द इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लोगों को समझना चाहिए कि यह शब्द ऐसा नहीं है जिसे हल्के में लिया जाए। जब अनुष्का से पूछा गया कि क्या उनके दिमाग में खयाल नहीं आया कि वो सलमान को माफी मांगने को कहें। तो उन्होंने कहा, मैं उन्हें इतना नहीं जानती कि इस बात के लिए कहूं। वो एक अडल्ट हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए।

बता दें कि ये सारा विवाद सलमान के एक बयान से शुरू हुआ था। जब सलमान से फिल्म की शूटिंग के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने कहा था, ‘जब मैं रिंग से बाहर निकलता था तो एक रेप पीड़ित महिला की तरह महसूस करता था। मैं सीधी चल भी नहीं पाता था।’ इस बयान के बाद सलमान को काफी गुस्सा झेलना पड़ा। इंडस्ट्री में भी कई स्टार्स ने उनके इस बयान को गलत बताया था। इसके लिए उन्हें महिला आोयग की तरफ से समन भी भेजा गया था।
Also Read:
सलमान खान के रेप पीड़िता वाले विवाद पर बोलीं प्रियंका- बेकार बयानों पर क्यों बात करें

