बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मिड-डे से बातचीत में रणबीर कपूर स्टारर फिल्म बॉम्बे वेलवेट से जुड़े अपने कई अनुभव साझा किए। अनुष्का ने बताया कि फिल्म में गले लगने के कुछ सीन तो इतने लंबे थे जितने आम तौर पर नहीं होते हैं। ऐसा लग रहा था जैसे कि वे जान ले लेना चाहते हैं। दूसरी तरफ उन्होंने रणबीर की तारीफ करते हुए कहा कि रणबीर कपूर आज हमारे पास मौजूद सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं। मुझसे ज्यादा उन्हें उस वक्त फिल्म के फ्लॉप होने के लिए टारगेट किया गया क्योंकि वह उससे पहले मेरी ज्यादातर फिल्में हिट रही थीं। यदि बात एनएच-10 की करें तो यदि वह फिल्म फ्लॉप हुई होती तो मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी ले लेती। इसलिए नहीं क्योंकि मैंने इसका प्रोडक्शन किया था बल्कि इसलिए क्योंकि मैंने इसमें काम किया था।

फीमेल लीड एक्टर्स से जुड़े अपने विचार रखते हुए अनुष्का ने कहा- फीमेल्स को लीड में लेने वाली फिल्में बहुत अच्छे आंकड़े नहीं जमा कर पाती हैं। जिस तरह का काम हम करते हैं उससे हम में से बहुत से इसे बदलना चाहते हैं। कौन कहता है कि इंडस्ट्री बहुत अच्छी है। लैंगिक असमानता की बातें करने से यह बेहतर नहीं बनती। पुरुष एक्टरों को हिंदी सिनेमा में हमसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। एक एक्टर के तौर पर मैं बस इतना ही कर सकती हूं कि ऐसे किरदारों का चयन करूं जो समाज में एक संदेश भेजते हों। एक प्रोड्यूसर के तौर पर मैं एक नया वैल्यू सिस्टम खड़ा करने की कोशिश कर रही हूं जो कि कंटेंट को राजा घोषित करे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का की पिछली तकरीबन पिछले 8 सालों में आई ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई हैं। हाल ही में वह फिल्म फिल्लौरी और सुल्तान में नजर आई थीं। अब उनकी फिल्म जब हैरी मेट सेजल (शाहरुख खान के साथ) और परी कतार में हैं। इसके अलावा संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में भी अनुष्का नजर आ सकती हैं।

Madhuri Dixit, Anushka Sharma, sonam kapoor, priyanka chopra, kajol, anil kapoor, Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan, zodiac of bollywood starts, Madhuri Dixit zodiac, Anushka Sharma zodiac, Amitabh Bachchan zodiac, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, काजोल

anushka sharma, anushka sharma sunglasses, anushka sharma fashion, anushka sharma accessory, anushka sharma polaroid, anushka sharma phillauri

Anushka Sharma, first look poster, upcoming film, Pari first look, twitter post, co producer Anushka, Virat Kohli, Actress Anushka Sharrma, NH10, Phillauri, when harry met sejal, Shahrukh Khan, imtiaz ali, Entertainment Hindi News, Jansatta

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I