बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर एक साथ कई फिल्मों में नजर आए हैं। दोनों की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी केमिस्ट्री और जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है। पर्दे से इतर रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी हैं। लेकिन ‘बॉम्बे वेलवेट’ की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर के कारण रोने लगी थीं। एक्ट्रेस को ऐसा परेशान देख खुद रणबीर कपूर को भी उनसे माफी मांगनी पड़ी थी। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में किया था।
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा से सवाल किया गया कि रणबीर कपूर के साथ ‘बॉम्बे वेलवेट’ में काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा था? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “उनके साथ काम करना आसान है, क्योंकि वह मेरे दोस्त हैं। वह मुझे परेशान करते हैं तो चलता है, लेकिन सेट पर परेशान किये जाना मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है।”
अनुष्का शर्मा ने इस बारे में आगे बताया, “सेट पर मुझे बातें करनी भी नहीं पसंद। मैं एक कोने में बैठ जाती हूं। लेकिन उन्हे उस वक्त लगा कि वह बहुत मजाकिया हैं जो कि मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ। वह मेरे आसपास मस्ती-मजाक कर रहे थे, लेकिन मुझे सीन पर ध्यान देना था।”
अनुष्का शर्मा ने रणबीर कपूर के बारे में आगे बताया, “ऐसे में मैं जाकर एक कोने में बैठ गई और रोने लगी। तभी रणबीर कपूर मेरे पास आए और बोले कि मैं कसम खाता हूं कि अब से तुम्हें परेशान नहीं करूंगा। मैं मन ही मन सोच रही थी कि रणबीर प्लीज बातें करना और मुझे परेशान करना बंद कर दो।”
अनुष्का शर्मा ने इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त वह रणबीर कपूर के साथ कोई लड़ाई नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें कुछ ही देर में रोमांटिक सीन की शूटिंग करनी थी। हालांकि उसके बाद सब चीजें ठीक हो चुकी थीं। अनुष्का शर्मा ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि एक कलाकार के तौर पर वह रणबीर कपूर की काफी इज्जत करती हैं।
बता दें कि अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर को लेकर यह भी खबर आई थी कि एक्ट्रेस ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर को जोरदार थप्पड़ मार दिया था, जिससे एक्टर को काफी गुस्सा आ गया था और दोनों के बीच बहस भी हुई थी।

