बॉलीवुड की ‘पीके गर्ल’ अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘एनएच10’ क्या 18 से उपर की उम्र के ही लोग देख पाएंगे? ख़बर है कि ‘एनएच10’ को वयस्क फिल्म का प्रमाणपत्र मिल सकता है।
अनुष्का शर्मा पहली बार बॉलीवुड में फिल्म ‘एनएच10’ के ज़रिए बतौर निर्माता कदम रखने जा रही हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अनुष्का ने कहा है कि, ‘जब हम फिल्म बना रहे थे तो हमें यह लगा कि इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिल सकता है। हमने फिल्म की वास्तविक कहानी फिल्माई। हमने कहानी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की। मुझे लगता है कि हर फिल्म सबके लिए नहीं होती।’
PICS: फिल्म NH10 के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं अनुष्का शर्मा
इस फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है जिसमें अनुष्का शर्मा और नील भूपलाम मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा की ‘NH 10′ का मोशन पोस्टर रिलीज़
अनुष्का इस फिल्म को लेकर ज्यादा परेशान नहीं हैं। अभिनेत्री को विश्वास है कि उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई है।