सोशल मीडिया के दौर में मीम्स कल्चर ने जबरदस्त पैठ बनाई है। किसी भी ट्रेंड होती चीज़ का मीम बनाकर उसे इंटरनेट पर पोस्ट कर वायरल होने की संभावना बढ़ सकती है। हाल ही में अनुष्का शर्मा का भी इस कल्चर से सीधा सामना हुआ। अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा का ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसमें वे एक लोअर क्लास महिला की भूमिका निभा रही हैं। ट्रेलर में अनुष्का कई एक्सप्रेशेन्स और भावों के साथ नज़र आईं थी और इंटरनेट पर एक्टिव रहने वाले लोगों को मीम्स बनाने का नया माध्यम मिल गया।

अनुष्का के किरदार ममता पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स बने और उनके किरदार को कई स्तर पर लोगों ने ट्रोल किया। लेकिन अनुष्का अपने कैरेक्टर के ट्रोल होने पर बिल्कुल परेशान नहीं है और उन्होंने हाल ही में इस बारे में बात की। एनी पब्लिसिटी इज़ गुड पब्लिसिटी की तर्ज पर अनुष्का इसे बेहद पॉज़िटिव रूप में देख रही हैं।

उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगा कि ये मीम्स बेहद मज़ेदार हैं। मैं उन्हें अक्सर वरूण, शरत और अपने दोस्तों के साथ शेयर करती रहती हूं।’  गौरतलब है कि फिल्म के लीड एक्टर वरूण धवन ने भी ट्विटर पर एक मीम शेयर किया था और अनुष्का को टैग करते हुए उन्हें मीम्स की रानी ममता कहा था। अनुष्का ने कहा कि ‘मेरे लिए ये एक कॉम्प्लिमेंट है कि मेरा किरदार लोगों के दिमाग में ट्रेलर देखने के बाद भी ज़िंदा है। मीम्स आज बेहद कॉमन हो चुके हैं। लोग इन मीम्स को बनाने के लिए अपना समय और एनर्जी देते हैं। लेकिन हमारे केस में ये एकदम नेचुरली हुआ और मेरे किरदार पर बड़े स्तर पर मीम्स बनने लगे।’

अनुष्का ने इस किरदार से जुड़ी हुई मुश्किलों के बारे में भी बात की। अनुष्का के लिए ये किरदार इस मायने में भी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि उन्होंने कभी इस तरह से जीवन नहीं बिताया है और न ही वे ममता की पर्सनैलिटी से रिलेट कर पा रही थीं लेकिन फिल्म की थीम ने उन्हें बेहद आकर्षित किया था और इसलिए वे इस किरदार को करने के लिए राजी हुई थी। उन्होंने कहा कि ‘कई बार ऐसे किरदारों को निभाना काफी मुश्किल होता है। इसके अलावा फिल्म के निर्देशक शरत इस फिल्म को ज़्यादा से ज़्यादा रियलिस्टिक बनाना चाहते थे। फिल्म को रियलिस्टक टच देने के लिए हमने काफी मेहनत की है।’