बॉलीवुड की ‘पीके गर्ल’ अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘एनएच 10’ का आज फर्स्टलुक जारी कर दिया गया। अनुष्का ने खुद सोशल साइट ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी।
इस पोस्टर में अनुष्का हाथ में एक स्टिक लिए खड़ी हैं लेकिन उनका चेहरा धुंधला सा नजर आ रहा है। फिल्म का पोस्टर तो लोगं को खूब पसंद आ रहा है और फिल्म की कहानी को लेकर भी उत्सुक दिखाई दे रहें हैं।
The journey gets darker from here…presenting the @NH10themovie motion poster https://t.co/mQMEnQ0KSI
— MEERA (@AnushkaSharma) February 4, 2015
Presenting the first look of my special film @NH10themovie